News

PM Modi On Sharmistha Mukherjee Mention Pranab Mukherjee | प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कहा


Sharmistha Mukherjee Meets PM Modi: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सोमवार (15 जनवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि वह हमेशा की तरह मेरे प्रति दयालु थे और बाबा (प्रणब मुखर्जी) के लिए उनका सम्मान कम नहीं हुआ है. 

इसके बाद पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ”शर्मिष्ठा आपसे मिलकर और प्रणब बाबू (प्रणब मुखर्जी) के साथ यादगार बातचीत को याद करके हमेशा खुशी होती है. उनकी महानता और बुद्धिमत्ता आपकी पुस्तक में स्पष्ट रूप से दिखाई देती है.”

इसके बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने एक्स पर लिखा, ”बहुत बहुत धन्यवाद सर. आभारी हूं कि व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद आपने मिलने के लिए समय निकाला. आपके और बाबा के बीच आपसी सम्मान और स्नेह के वास्तविक बंधन को दर्शाते हुए किस्से साझा किए. मेरा हार्दिक अभिनंदन.”

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पीएम मोदी से मुलाकात कर उन्हें अपनी किताब ‘प्रणब माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स’ (Pranab My Father: A Daughter Remembers) की एक प्रति भेंट की. इसकी उन्होंने फोटो भी शेयर की. 

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने किताब में क्या कहा है?
पिछले दिनों शर्मिष्ठा मुखर्जी ने बताया था उनके पिता कहा करते थे कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में उनका कार्यकाल उनके राजनीतिक जीवन का ‘स्वर्णिम दौर’ था. उन्होंने यह भी कहा था कि उनके पिता को लगता था कि ‘किसी के आगे न झुकने’ के रवैये के कारण उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया था. 

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने साथ ही किताब में दावा किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में उनके पिता ने कहा था कि वो सवाल तो काफी ज्यादा करते हैं, लेकिन उनमें परिपक्वता की कमी है. इसको लेकर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा था कि शायद कही (बीजेपी) में जाने की तैयारी है. 

ये भी पढ़ें- प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कहा- बाबा के प्रति उनका सम्मान कम नहीं हुआ





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *