PM Modi on Ravichandran Ashwin retirement from odi test t20 cricket writes emotional mention his mother
PM Modi on Ashwin Retirement: भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट तीनों प्रारूप को अलविदा कह दिया है. उनके इस फैसले ने फैंस के साथ-साथ भारतीय ड्रेसिंग रूम में उनके साथी भी हैरान हो गए. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए अश्विन ने ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए टेस्ट मैच खत्म होते ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी. अश्विन के क्रिकेट से संन्यास लेने पर पीएम का रिएक्शन सामने है.
‘बहुत याद आएगी 99 नंबर जर्सी’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखकर कहा, “अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से आपके संन्यास की घोषणा ने भारत और दुनिया भर के प्रशंसकों को चौंका दिया। ऐसे समय में जब हर कोई और अधिक ऑफ-ब्रेक की उम्मीद कर रहा था, आपने एक कैरम बॉल फेंकी जिसने सभी को चकमा दे दिया। हालांकि, हर कोई समझता है कि यह आपके लिए भी एक कठिन निर्णय रहा होगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के साथ ही, जर्सी नंबर 99 की बहुत याद आएगी.”
पीएम मोदी ने लिखा, “क्रिकेट प्रेमियों को उस उम्मीद की कमी खलेगी, जो उन्हें तब महसूस होती थी जब आप गेंदबाजी करने के लिए क्रीज पर उतरते थे. तब हमेशा ऐसा लगता था कि आप विरोधियों के इर्द-गिर्द एक जाल बुन रहे हैं, जो किसी भी पल शिकार को फंसा सकता है. टेस्ट मैचों में सबसे अधिक मेन ऑफ द सीरीज अवार्ड जीतने का रिकॉर्ड रखना दर्शाता है कि पिछले कई सालों में टेस्ट में टीम की सफलता पर आपका कितना प्रभाव रहा है.”
पीएम ने किया अश्विन की मां का जिक्र
पीएम मोदी ने अपने पत्र में अश्विन की मां का जिक्र करते हुए कहा, “विपरीत परिस्थितियों में भी आपकी ईमानदारी और प्रतिबद्धता सामने आई. हम सभी को याद है कि कैसे आप अपनी मां के अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद टीम में योगदान देने के लिए वापस आए और वह समय जब आप चेन्नई में बाढ़ के दौरान अपने परिवार से संपर्क नहीं कर पाने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते रहे.”
पीएम मोदी ने 2011 के वनडे विश्व कप और 2013 में हुए चैंपियंस ट्रॉफी का भी जिक्र किया. पीएम ने लिखा, “एक युवा खिलाड़ी के रूप में, आपने टेस्ट डेब्यू पर पांच विकेट लिए और 2011 में वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा बने। जब आपने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ओवर में टीम को जीत दिलाई.”
ये भी पढ़ें: 3700 लोगों का विस्थापन… 4 साल का संघर्ष, अमित शाह आज जानेंगे ब्रू रियांग इलाके का हाल