PM Modi on Maharashtra election result Says Win for development good governance
Maharashtra Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (23 नवंबर) को महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की शानदार जीत की सराहना करते हुए कहा कि यह विकास और सुशासन की जीत है. “एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र के मेरे भाइयों और बहनों, खासकर राज्य के युवाओं और महिलाओं का हार्दिक आभार. यह स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है.” प्रधानमंत्री ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी की जीत पर भी बधाई दी है.
प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, “विकास की जीत हुई! सुशासन की जीत हुई! एकजुट होकर हम और भी ऊंचे उठेंगे!” “एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र के मेरे भाइयों और बहनों, खासकर राज्य के युवाओं और महिलाओं का हार्दिक आभार. यह स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है.”