Fashion

PM Modi Oath Ceremony Caste Wise Ministers List of Bihar in Modi Cabinet Rajput Bhumihar Yadav Dalit OBC ANN


PM Modi Cabinet Bihar Ministers List: देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार बन गई है. रविवार (09 जून) को शपथ ग्रहण समारोह भी पूरा हो गया. बीजेपी एवं एनडीए के सहयोगी घटक दलों को मिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कुल 72 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की है. इनमें 30 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्य मंत्री हैं. बात बिहार की करें तो प्रदेश से कुल आठ मंत्री बनाए गए हैं. इनमें से छह लोकसभा सांसद है तो दो राज्यसभा सांसद हैं. आठ में से चार कैबिनेट मंत्री और चार राज्य मंत्री बनाए गए हैं. 6 नए चेहरे हैं जबकि नित्यानंद राय और गिरिराज सिंह फिर से रिपीट किए गए हैं. जानिए जातियों के आधार पर बिहार को कितनी तवज्जो दी गई है.

बिहार में जातिगत राजनीति होती है. मोदी कैबिनेट 3.0 में जिन नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली उनमें अगर जाति के तौर पर देखें तो राजपूत को साइड कर दिया गया है. राजपूत जाति से केंद्र में इस बार एक भी मंत्री नहीं बने हैं. जेडीयू से दो मंत्रियों ने शपथ ली. कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने वाले राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह भूमिहार जाति से आते हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और जननायक कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर को राज्य मंत्री बनाया गया है जो अति पिछड़ा (नाई जाति) से आते हैं.

बीजेपी ने गिरिराज सिंह को फिर से कैबिनेट में मंत्री बनाया है. भूमिहार जाति से आते हैं. इसके अलावा बीजेपी से आने वाले सतीश चंद्र दुबे को राज्य मंत्री बनाया गया है. वह ब्राह्मण जाति से आते हैं. बिहार में यादव के वोट को साधने की तैयारी को लेकर नित्यानंद राय को फिर से राज्य मंत्री बनाया गया है. पिछड़ा समाज से आते हैं. वहीं बीजेपी से मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट में जीत दर्ज करने वाले राजभूषण चौधरी को भी राज्य मंत्री बनाया गया है. वह मल्लाह जाति से आते हैं.

महादलित से हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के संरक्षक और सांसद जीतन राम मांझी को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. दलित समाज के पासवान जाति से आने वाले चिराग पासवान को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. कुल मिलाकर आठ मंत्रियों में तीन सवर्ण जाति के हैं. इसमें दो कैबिनेट मंत्री है. दलित समाज से दो कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं. अतिपिछड़ा समाज से दो राज्य मंत्री बनाए गए हैं.  पिछड़ा समाज से एक मंत्री बनाया गया है.

राजीव प्रताप रूडी को किया गया दरकिनार

बता दें कि लालू प्रसाद यादव की लाडली बेटी रोहिणी आचार्य को हराकर सारण लोकसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले राजीव प्रताप रूडी राजपूत जाति से हैं. ऐसी चर्चा थी कि इस बार उन्हें मंत्री बनाया जाएगा, लेकिन उन्हें भी दरकिनार किया गया है. लगातार पूर्वी चंपारण से जीत दर्ज करने वाले राधा मोहन सिंह को भी मंत्री पद से दूर कर दिया गया. इसके अलावा शिवहर लोकसभा क्षेत्र से सांसद बनीं लवली आनंद भी राजपूत जाति से आती हैं. उन्हें भी मौका नहीं मिला. 

यह भी पढ़ें- Patna News: पटना के JDU-BJP दफ्तर में एक साथ मनी होली-दिवाली, नीरज कुमार बोले- ‘ये तो अभी ट्रेलर है, पूरी फिल्म…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *