PM Modi Meets Soldiers In Himachal On Diwali 2023 – आप जहां हैं वहीं मेरा त्योहार है: PM मोदी ने दिवाली पर हिमाचल में सैनिकों से की मुलाकात
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए आज हिमाचल प्रदेश के लेप्चा में हैं. हर साल प्रधानमंत्री मोदी सेना के साथ रोशनी का त्योहार दिवाली मनाते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “हिमाचल प्रदेश के लेप्चा में हमारे सुरक्षा बलों के साथ दिवाली मनाना गर्व से भरा अनुभव रहा है.
यह भी पढ़ें
Marking Diwali with our brave Jawans at Lepcha, Himachal Pradesh. https://t.co/Ptp3rBuhGx
— Narendra Modi (@narendramodi) November 12, 2023
हिमाचल प्रदेश के लेप्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…ऐसा कहा जाता है कि अयोध्या वह है जहां भगवान राम हैं और मेरे लिए जहां भारतीय सेना है, जहां मेरे देश के सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं वह स्थान किसी भी मंदिर से कम नहीं है. जहां आप हैं, वहीं मेरा त्योहार है.”
‘भारत से अपेक्षाएं लगातार बढ़ रही हैं’
PM मोदी ने कहा, “…आज दुनिया में जिस तरह के हालात हैं, उसमें भारत से अपेक्षाएं लगातार बढ़ रही हैं. ऐसे अहम समय में यह बहुत जरूरी है कि भारत की सीमाएं सुरक्षित रहें, देश में शांति का वातावरण बना रहे और इसमें आपकी बहुत बड़ी भूमिका है. भारत तब तक सुरक्षित है जब तक हमारी सेना अपनी सीमाओं पर हिमालय की तरह अटल और अडिग खड़ी हैं.”
लेप्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…संतोष और आनंद से भर देने वाला ये पल, मेरे लिए भी, आपके लिए और देशवासियों के लिए भी दीपावली में नया प्रकाश पहुंचाएगा, ऐसा मेरा विश्वास है. मैं सभी देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं.”
2014 में, जिस वर्ष भाजपा सत्ता में आई, प्रधानमंत्री ने दिवाली पर सियाचिन ग्लेशियर का दौरा किया. 2015 में वह पंजाब में बॉर्डर पर थे. अगले वर्ष, वह हिमाचल प्रदेश में चीन सीमा के पास थे. 2017 में वह कश्मीर के गुरेज सेक्टर में थे. प्रधानमंत्री 2018 की दिवाली के लिए उत्तराखंड के हर्षिल में थे. अगले वर्ष वह जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास राजौरी में थे.