News

PM Modi Mann Ki Baat Women Empowerment Social Media Initiative BJP Leaders International Womens Day


PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (23 फरवरी) को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए एक बड़ा फैसला लिया. उन्होंने घोषणा की कि इस साल महिला दिवस (8 मार्च) के अवसर पर वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट महिलाओं को सौंपेंगे. इस पहल के तहत महिलाएं अपने जीवन से जुड़ी प्रेरणादायक कहानियां शेयर कर सकेंगी.

प्रधानमंत्री के इस फैसले की बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने सराहना की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने महिलाओं की उपलब्धियों को देश के सामने रखकर ये साबित किया कि वे वास्तव में महिलाओं की प्रगति के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा “प्रधानमंत्री जी का ये कदम बहुत खास है क्योंकि इससे महिलाओं को अपनी संघर्ष और सफलता की कहानियां बताने का बड़ा मंच मिलेगा.”

‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने क्या कहा?

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और महिला सशक्तिकरण पर बात की. उन्होंने कहा कि भारत में महिलाएं विज्ञान, खेल, राजनीति और उद्यमिता सहित हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं. उन्होंने सरकार की ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’, ‘उज्ज्वला योजना’ और ‘मुद्रा योजना’ जैसी योजनाओं का उल्लेख किया जिनसे लाखों महिलाओं को फायदा हुआ है.

बीजेपी नेताओं ने भी किया समर्थन

‘मन की बात’ कार्यक्रम के बाद बीजेपी के सीनियर नेताओं ने भी पीएम मोदी के इस फैसले का समर्थन किया. जेपी नड्डा, वीरेंद्र सचदेवा और रेखा गुप्ता सहित कई नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री का ये कदम महिलाओं को समाज में नई पहचान और सशक्तिकरण की ओर ले जाएगा.

‘मन की बात’ से जुड़ रहा देश का हर कोना 

पीएम मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम 2014 से हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित किया जाता है. ये देशभर के लोगों को जोड़ने और जागरूक करने का एक अहम मंच बन गया है. दिल्ली के नारायणा विहार में इस कार्यक्रम के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सांसद बांसुरी स्वराज, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और प्रवक्ता प्रदीप भंडारी समेत कई बड़े नेता शामिल हुए.

महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम

बांसुरी स्वराज ने कहा कि पीएम मोदी का ये फैसला महिला सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम है. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में महिलाओं को और ज्यादा अवसर मिलेंगे जिससे वे समाज में अपनी मजबूत पहचान बना सकेंगी.

पेरिस AI कॉन्फ्रेंस में दुनियाभर ने भारत की प्रगति को सराहा

पीएम मोदी ने सभी को नमो ऐप पर बने विशेष मंच के जरिए अपने विचार शेयर करने और अपनी बात पूरी दुनिया तक पहुंचाने का मौका दिया है. उन्होंने महिलाओं की शक्ति का सम्मान करने और इस महिला दिवस को खास बनाने का आह्वान किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने भारत की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में तेजी से हो रही प्रगति की सराहना की. उन्होंने बताया कि हाल ही में पेरिस में हुई एक बड़ी एआई कॉन्फ्रेंस में भारत की उपलब्धियों को दुनियाभर में सराहा गया.

पीएम मोदी ने तेलंगाना के आदिलाबाद जिले के एक सरकारी स्कूल शिक्षक थोडासम कैलाश का उदाहरण दिया जिन्होंने AI टूल्स का इस्तेमाल कर कोलामी भाषा में गाने तैयार किए. उनका ये प्रयास जनजातीय भाषाओं को संरक्षित करने में मदद कर रहा है. उनकी बनाई गई धुनें सोशल मीडिया पर आदिवासी समुदाय द्वारा काफी पसंद की जा रही हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि चाहे अंतरिक्ष क्षेत्र हो या AI भारतीय युवाओं की बढ़ती भागीदारी एक नई क्रांति लेकर आई है और भारत नई तकनीकों को अपनाने में किसी से पीछे नहीं है.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी के संकेत, दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *