Fashion

PM Modi Madhya Pradesh Visit On August 12 CM Shivraj Singh Chouhan Gives Details Ann


PM Modi Visit Sagar: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अगस्त को मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अगस्त को मध्य प्रदेश आएंगे. प्रदेश में संत रविदास समरसता यात्राएं जारी हैं, जिनका समापन सागर के बडक़ुमा में 12 अगस्त को होगा. 

प्रसन्नता का विषय है कि प्रधानमंत्री  मोदी का आगमन संत रविदास जी के स्मारक के भूमि पूजन के लिए हो रहा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि संत रविदास जी की जयंती पर सागर में हुए कार्यक्रम में यह घोषणा की थी कि बडक़ुमा सागर में 100 करोड़ रूपए की लागत से संत रविदास जी का भव्य मंदिर और विशाल स्मारक बनाया जाएगा. 

बुंदेलखंड को बड़ी सौगात
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश और बुंदेलखंड को एक बड़ी सौगात के रूप में बीना रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल की विस्तारीकरण परियोजनाओं का भूमि पूजन करेंगे. बीपीसीएल की रिफाइनरी वर्ष 2011 से मध्यप्रदेश में कार्यरत है, अब इसका विस्तारीकरण कर पेट्रोकेमिकल का निर्माण भी किया जाएगा. बीपीसीएल इस परियोजना पर लगभग 50 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी. राज्य शासन द्वारा बीपीसीएल को टैक्स में छूट और सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. 

फोरलेन-टू लेन सडक़ों का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी लगभग एक हजार करोड़ रूपए की लागत के 47 किलोमीटर के मोरी-कोरी-विदिशा-हिनौतिया पैकेज 1 फोर लेन तथा हिनौतिया-मेलुआ पैकेज. 2 टू लेन सडक़ों का भूमि पूजन भी करेंगे. इससे मध्य भारत में बेहतर सम्पर्क के साथ-साथ पर्यटक हमारी विश्व धरोहर सांची के बुद्ध स्तूप, अशोक स्तंभ और उदयगिरि की चट्टानों पर बनाए गए गुफा मंदिरों तक आसानी से पहुंच सकेंगे.

कोटा-बीना रेल मार्ग दोहरीकरण का लोकार्पण
मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी रेल मंत्रालय के अधीन कोटा. बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण का लोकार्पण भी करेंगे. इस पर 2 हजार 476 करोड़ रूपए की लागत आएगी. कोटा बीना लाइन का दोहरीकरण से लाइन की कैपिसिटी बढ़ जाएगी और ज्यादा ट्रेनों को संचालित कर पाएंगे. माल वाहक गाड़ियों की स्पीड भी बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें: Indore News: AI रोबोट दिखाएगा कमाल, घनी बस्तियां हों, तंग जगहें या जंगल की आग, पता लगाकर तुरंत बुझाए



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *