PM Modi Live: अलायंस का अलाइनमेंट बिगड़ा, सब फिर 'एकला चलो रे' हो गए- राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम मोदी
<p style="text-align: justify;"><strong>PM Modi Parliament Speech Live:</strong> प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब संसद में दे रहे हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोमवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी थी. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुक्रवार को शुरू हुई और यह सोमवार को समाप्त होगी. पीएमओ ने कहा था, ‘‘शाम करीब पांच बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान लोकसभा को संबोधित कर रहे हैं. ’’मौजूद लोकसभा में यह उनका संभवत: अंतिम संबोधन हो सकता है, क्योंकि आम चुनाव अप्रैल-मई में होंगे.</p>
Source link