PM Modi Inaugurate Rewa Airport today virtually mohan yadav ann
PM Modi Inaugurate Rewa Airport: मध्य प्रदेश के रीवा को आज एयरपोर्ट की सौगात मिलने जा रही है. डेढ़ साल में बनकर तैयार हुए हैं. इस एयरपोर्ट का आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बनारस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वर्चुअली उद्घाटन किया जाएगा. शाम चार बजे एयरपोर्ट को उद्घाटन होगा. रीवा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी सम्मिलित होंगे.
बता दें 15 फरवरी 2023 को रीवा एयरपोर्ट के लिए शिलान्यास हुआ था. एयरपोर्ट के लिए 500 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए थे. यह एयरपोर्ट डेढ़ साल में बनकर तैयार हो गया है. एयरपोर्ट पर 3.5 मीटर हवाई पट्टी की चौड़ाई दोनों ओर है. यहां 72 सीटर प्लेन उतरना शुरू होंगे.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी आज वाराणसी से जुड़कर “रीवा एयरपोर्ट” का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। इस बड़ी सौगात के लिए प्रदेशवासियों को हृदय से बधाई।
नए एयरपोर्ट से विंध्य क्षेत्र और प्रदेश के विकास को नई गति मिलेगी।
– मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी pic.twitter.com/qPUvFbiWS8
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) October 20, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बनारस से शाम 4 बजे वर्चुअल माध्यम से रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे. आयोजन को लेकर एक दिन पहले शनिवार (19 अक्टूबर) को ही डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर जरुरी दिशा निर्देश थे. इस दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी रामजी अवस्थी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
110 साल पुराना है रीवा का हवाई इतिहास
बता दें रीवा का हवाई इतिहास 110 साल पुराना है. वर्ष 1914 में महाराजा व्यंकट रमण सिंह जू देव ने 18 हजार रुपए का का एक लड़ाकू विमान खरीदा था. इसे प्रथम विश्व युद्ध में शामिल होने के लिए रंगून भेजा गया, वहां से लौटते वक्त विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. साल 1915 के दौरान 22 हजार 500 रुपये में एक और लड़ाकू विमान मंगाया गया. इसके बाद तीसरा विमान भी रीवा में शामिल हुआ. इन विमानों को उड़ाने के लिए भारत से ही तीनों पायलट चुने गए थे. इनकी ट्रेनिंग इंग्लैंड में हुई थी.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के किस जिले में कितने बजे दिखेगा करवा चौथ का चांद? जानें चंद्रोदय का समय