News

PM Modi in gujrat taunt Congress Loans worth 32 lakh crores given under Mudra Yojana those with zero seats will not count


PM Modi Attack On Congress: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (07 मार्च, 2025) को कहा, ‘मुद्रा योजना के तहत केंद्र ने 32 लाख करोड़ रुपये के लोन दिए हैं’. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘जिनके पास शून्य सीटें हैं, वे इस राशि के शून्य नहीं गिन सकते हैं’.

पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब गरीबों को अपने छोटे व्यवसाय के लिए कर्ज लेने के लिए बैंक में प्रवेश करने की भी अनुमति नहीं थी. उन्होंने कहा, ‘बैंक ऋण के बदले गारंटी मांगते थे गरीब व्यक्ति गारंटी कहां से जुटाएगा? इसलिए गरीब मां के बेटे मोदी ने हर गरीब का गारंटर बनने का फैसला किया’. प्रधानमंत्री ने कहा कि 2025-26 के आम बजट में प्रस्तावित 12 लाख रुपये तक की आयकर छूट से वेतनभोगी वर्ग, छोटे व्यवसायी और श्रमिकों को लाभ होगा. 

दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की हार पर कसा तंज
गुजरात में सूरत खाद्य सुरक्षा संतृप्ति अभियान का शुभारंभ करने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘हमने अब तक मुद्रा योजना के तहत गरीब नागरिकों को 32 लाख करोड़ रुपये का ऋण दिया है जो लोग हमें गाली देते हैं, जिनके पास शून्य सीटें हैं, वे 32 लाख करोड़ रुपये में शून्य नहीं गिन पाएंगे’.

2015 में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शुरू हुई
केंद्र सरकार ने सूक्ष्म और लघु उद्यमों को किफायती दर पर कर्ज देने के लिए 2015 में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शुरू की थी. पीएम मोदी ने कहा कि सूरत में शुरू किया गया अभियान खाद्य सुरक्षा के लक्ष्य को हासिल करने के लिए दूसरे जिलों के लिए प्रेरणा बनेगा. उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी सरकार ने पांच करोड़ फर्जी राशन कार्ड को खत्म कर सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुव्यवस्थित किया है’.

‘हमारे सिवा कोई गरीबी दूर नहीं कर पाया’
पीएम मोदी ने कहा कि सूरत में प्रशासन ने करीब 2.25 लाख नए लाभार्थियों की पहचान की है. अब उन्हें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन मिलेगा. केंद्र का लक्ष्य देश के हर परिवार को कुपोषण और एनीमिया जैसी समस्याओं से लड़ने के लिए उचित पोषण देना है. पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत के लोग लगभग 50 वर्षों से ‘गरीबी हटाओ’ का नारा सुनते-सुनते थक चुके थे. हर चुनाव अभियान में यह नारा लगाया गया लेकिन कोई भी गरीबी को दूर नहीं कर पाया. मेरी सरकार ने पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में सफलता पाई.’

पीएम मोदी ने कहा कि वो अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर (8 मार्च को) अपने सोशल मीडिया खातों का संचालन महिलाओं को सौंप देंगे.

ये भी पढ़ें:

‘ब्रिटेन में अलगाववादियों को मिला उत्पात मचाने का लाइसेंस’, एस जयशंकर की सुरक्षा में चूक पर भारत की दो टूक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *