News

PM Modi In Bihar: ‘बिहार में जंगलराज लाने वालों ने सिर्फ अपने परिवार की चिंता की’, बेतिया से पीएम मोदी का लालू पर बड़ा हमला


PM Modi Attack on Lalu Yadav: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (6 मार्च 2024) को बिहार के बेतिया में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पर बड़ा हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा, “बिहार में जंगलराज लाने वालों ने सिर्फ अपने परिवार की चिंता की. बिहार के नौजवान रोजी-रोटी के लिए दूसरे राज्यों में जाते रहे और यहां एक ही परिवार फलता-फूलता रहा. नौकरी के बदले जमीनों पर कब्जा किया गया. दरअसल, पीएम मोदी का इशारा बिहार के चर्चित लैंड फॉर जॉब स्कैम की ओर था.”

पीएम मोदी ने बेतिया में देर से पहुंचने पर लोगों से माफी भी मांगी. उन्होंने कहा, “मैं देर से आने के लिए माफी मांगना चाहता हूं. मैं बंगाल में था और इस समय बंगाल का माहौल भी कुछ अलग है. 12 किलोमीटर लंबे रोड शो में मुझे देरी हो गई.”

पीएम मोदी ने कहा, “विकसित बिहार से विकसित भारत का संकल्प लेने के लिए बेतिया, चंपारण से अच्छा स्थान और कोई नहीं है. पीएम ने कहा, “बिहार में जंगल राज लाने वाला परिवार सबसे बड़ा गुनहगार है. आजादी के बाद के दशकों में यहां से युवाओं का पलायन बिहार में बहुत बड़ी चुनौती रही है. जब यहां जंगलराज आया तब यह पलायन और बढ़ गया. जंगलराज वालों ने सिर्फ अपने परिवार की चिंता की.”

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “बिहार का कोई भी व्यक्ति किसी भी राज्य में रहे, लेकिन छठ पूजा और दीवाली पर घर जरूर लौटता है. मेरा कौनसा घर है जहां मैं लौटूं? मेरे लिए तो पूरा भारत ही मेरा घर है, हर भारतवासी मेरा परिवार है. इसलिए आज हर भारतीय कह रहा है, हर गरीब और हर नौजवान कह रहा है कि मैं हूं मोदी का परिवार.”

आरजेडी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, “जब तक बिहार में लालटेन का राज रहा, तब तक सिर्फ एक ही परिवार की गरीबी मिटी, एक ही परिवार समृद्ध हुआ. आज जब मोदी ये सच्चाई बताता है, तो ये मोदी को गाली देते हैं.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *