Sports

PM Modi France Visit Indian Diaspora Addresses Dinner With President Emmanuel Macron In Paris Live Update – पीएम मोदी रात 11 बजे भारतीय समुदाय को करेंगे संबोधित, फ्रांस से भारत आएंगे राफेल मरीन


पीएम मोदी रात 11 बजे भारतीय समुदाय को करेंगे संबोधित, फ्रांस से भारत आएंगे राफेल मरीन

पेरिस में भारतीय समुदाय से मिलते पीएम मोदी.

नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi France Visit) गुरुवार को 2 दिन के दौरे पर फ्रांस पहुंच गए हैं. उन्हें फ्रांस के नेशनल डे यानी बैस्टिल डे पर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया है. पीएम मोदी भारतीय समयानुसार रात 11 बजे पेरिस के ला सीएन म्यूजिकले में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे. ला सीएन म्यूजिकाले में फिलहाल इंडियन एम्बेसी और मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर की तरफ से फेस्टिवल ऑफ इंडिया, ‘नमस्ते फ्रांस’ को होस्ट कर रहा है.

पढ़ें पीएम मोदी के फ्रांस दौरे की खास बातें:-

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस के होटल प्लाजा एथेनी पहुंचते ही होटल के बाहर भारी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग पीएम मोदी के स्वागत के लिए जमा हुए. हाथों में तिरंगा लेकर उन्होंने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए.

  2.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्शर से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से गले लगकर एक दूसरे का स्वागत किया.

  3. इसके बाद पीएम मोदी फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बॉर्न से मुलाकात करेंगे. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर बात होगी. 

  4.  रात 11 बजे पीएम मोदी भारतीय समुदाय को संबोधित करने वाले हैं. पीएम मोदी का ये कार्यक्रम पेरिस के ला सीएन म्यूजिकले में होगा. पीएम मोदी का संबोधन करीब डेढ़ घंटा चलेगा.

  5.  भारतीय समुदाय को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मेक्रों के आधिकारिक आवास पहुंचेंगे. मेक्रों ने मोदी के सम्मान में प्राइवेट डिनर रखा है. भारतीय समयानुसार डिनर रात करीब 12:30 बजे होगा. इसके बाद आज पीएम मोदी का कोई कार्यक्रम नहीं है.

  6. 14 जुलाई को पेरिस में बैस्टिल डे परेड में मुख्य अतिथि होंगे. इसी दिन दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा होगी. मैक्रों लौवर संग्रहालय के कौर मार्ली परिसर में पीएम के लिए एक औपचारिक डिनर होस्ट करेंगे.

  7. डिफेंस सेक्टर के लिहाज से PM मोदी की इस यात्रा को बेहद खास माना जा रहा है. इस दौरान भारत और फ्रांस के बीच राफेल M लड़ाकू विमान को लेकर डील होने की संभावना है.

  8. फ्रांसीसी राष्ट्रपति पीएम मोदी को प्रसिद्ध संग्रहालय के दौरे पर भी ले जाएंगे. इसके बाद मोदी और इमैनुएल मैक्रों लौवर संग्रहालय की छत से एफिल टॉवर पर आतिशबाजी का आनंद लेंगे. 

  9. परेड के बाद प्रधानमंत्री फ्रांस की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष द्वारा आयोजित दोपहर के भोजन में शामिल होंगे. इसके बाद, वह पीएम मोदी फ्रांसीसी कंपनियों के सीईओ के साथ मुलाकात करेंगे.

  10. फ्रांस से लौटते वक्त 15 जुलाई को पीएम मोदी यूएई जाएंगे. इस अहम यात्रा के दौरान वह यूएई के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से चर्चा करेंगे. यह यात्रा ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए बेहद खास मानी जा रही है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *