News

PM Modi France Visit IAF 3 Rafales To Thunder Sky Of Paris Officers Including Formation Leader Of Flypast Share Experience


PM Modi Paris Visit: फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस ‘बैस्टिल डे’ समारोह में भारत की तीनों सेनाओं की एक टुकड़ी जहां परेड का हिस्सा होगी तो वहीं भारतीय वायुसेना के तीन राफेल विमान भी फ्लाईपास्ट करेंगे. देशवासियों के लिए यह गौरवान्वित करने वाली बात है कि 14 जुलाई को फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे. गुरुवार (13 जुलाई) को फ्रांस के एवरेक्स-फॉविले एयर बेस से तीनों राफेल विमानों का फर्स्ट लुक सामने आया, इसे वीडियो में देखा जा सकता है.

भारतीय वायु सेना के ये विमान करेंगे फ्लाईपास्ट

फ्लाईपास्ट के फॉर्मेशन लीडर ग्रुप कैप्टन अभिषेक त्रिपाठी ने ये कहा

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में ग्रुप कैप्टन अभिषेक त्रिपाठी जोकि 101 स्क्वाड्रन (राफेल) के कमांडिंग ऑफिसर और बैस्टिल डे फ्लाईपास्ट में शामिल होने वाले फॉर्मेशन के लीडर हैं, उन्होंने कहा, ”हमारे लिए यह बहुत ही गौरव का विषय है कि हम राफेल को फिर से फ्रांस लेकर आए हैं जोकि पहले से ही इसकी कंट्री ऑफ ऑरिजिन (उद्गम देश) है.”

उन्होंने कहा, ”यहां पर हम हमारे पीएम जोकि गेस्ट ऑफ ओनर होंगे बैस्टिल डे परेड में, उनकी मैजूदगी में गौरवपूर्ण विस्तृत फ्लाईपैट के लगभग ओपनिंग फॉर्मेशंस में हैं. हमारे लिए सच में काफी गौरव का विषय है.” उन्होंने कहा, ”मुझे लगभग तीन साल से ज्यादा हो गया है रफाल उड़ाते हुए, मैंने शुरुआती ट्रेनिंग फ्रांस में प्राप्त की है और शुरुआती बैच का हिस्सा रहा हूं.” राफेल की खूबी बताते हुए उन्होंने कहा, ”इसमें सर्वश्रेष्ठ एवियोनिक्स है जो दुनिया के सभी लड़ाकू विमानों के पास है, यहां तक कि उनसे भी बेहतर है.”

बगैर कहीं लैंडिग किए 4500 मील उड़ान भरकर आए- ग्रुप कैप्टन अनिंदो सूर

वीरता के लिए वायु सेना पदक से सम्मानित ग्रुप कैप्टन अनिंदो सूर ने कहा, ”हमारे लिए बहुत ही गौरवपूर्ण मुद्दा है. इतनी दूर हम आए हैं, करीब 4500 मील उड़ान भरकर हम आए हैं. हमारे एयरक्राफ्ट बिना लैंडिंग बीच में करके एयर टू एयर रिफ्यूलिंग करके आए हैं. हमने लगातार 10 घंटे से ज्यादा समय तक उड़ान भरी, पहली बार किसी विमान ने भारत से इतनी लंबी उड़ान भरी है. हमारे लिए यह एक अद्भुत एहसास है. हमने दो अभ्यास उड़ानें भरी हैं, कल हमारे लिए डी-डे है. हमारे पास चार विमान हैं, जिनमें से चारों उड़ान भरेंगे.”

स्क्वाड्रन लीडर सिंधु रेड्डी ये बोलीं

बैस्टिल डे परेड में शामिल होने वालीं स्क्वाड्रन लीडर सिंधु रेड्डी ने कहा, ”हमारे लिए बेहद गर्व का क्षण है क्योंकि हम अपने देश के साथ-साथ अपनी फोर्स का प्रतिनिधित्व अपने प्रधानमंत्री के सामने विदेशी जमीन पर करेंगे, जो परेड देख रहे होंगे.” उन्होंने कहा, ”मैं वायु सेना की टुकड़ी की कमान संभालूंगी, जिसमें 77 जवान शामिल, उनमें से 68 मार्च कर रहे होंगे.”

दुनिया को मिलेगा भारत-फ्रांस के मजबूत संबंध का संदेश

भारतीय राफेल जेट पेरिस के चैंप्स एलिसीज के ऊपर से बैस्टिल डे फ्लाईपास्ट में हिस्सा लेंगे. ये विमान कुछ दिन पहले ही फ्रांस पहुंचे हैं. फ्रांस में भारतीय राजदूत जावेद अशरफ ने बुधवार (12 जुलाई) को कहा कि पेरिस के चैंप्स एलिसीज के ऊपर बैस्टिल डे फ्लाईपास्ट में हिस्सा लेने वाले भारतीय राफेल जेट दुनियाभर में एक संदेश भेजेंगे कि भारत-फ्रांस संबंध बहुत मजबूत और करीबी हैं. बता दें कि पीएम मोदी फ्रांस यात्रा ऐसे समय हो रही है जब भारत-फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. 

यह भी पढ़ें- पेरिस पहुंचे पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत, कहा- भारत और फ्रांस के बीच सहयोग बढ़ने की उम्मीद





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *