PM Modi France Visit: बुधवार को मार्सिले जाएंगे प्रधानमंत्री, विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को देंगे श्रद्धांजलि
![](https://i0.wp.com/c.ndtvimg.com/2025-02/83vtumn8_pm-modi_625x300_11_February_25.jpg?w=800&ssl=1)
‘एआई एक्शन समिट’ में हिस्सा लेने के लिए फ्रांस पहुंचे पीएम मोदी बुधवार को मार्सिले में ‘Mazargues War Cemetery’ जाएंगे. गौरतलब है कि यहां एक स्मारक है, जो विश्वयुद्ध में सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों की स्मृति में बना है. यहां पीएम मोदी शहीद वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देंगे. उनके साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी इस दौरान मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी बुधवार को आईटीईआर साइट पर भी जाएंगे – जो इंटरनेशनल थर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर (ITER) का केंद्र है. परमाणु ऊर्जा के उपयोग करने की दिशा में इसे महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.