PM Modi France Visit: पेरिस पहुंचे PM मोदी को दिया गया गॉर्ड ऑफ ऑनर, AI शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा, मैक्रों संग करेंगे द्विपक्षीय वार्ता
PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (10 फरवरी,2025) को फ्रांस के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी पेरिस में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एआई एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे, उनके साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और व्यापारिक नेताओं को संबोधित करेंगे.
पेरिस एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी को का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. पीएम मोदी की अगुवानी के लिए फ्रांस के रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू एयरपोर्ट पहुंचे.
दोनों नेताओं का बुधवार (12 फरवरी,2025) को मार्सिले में राष्ट्रमंडल युद्ध कब्र आयोग की ओर से प्रबंधित मजारग्यूज़ युद्ध कब्रिस्तान का दौरा करने और प्रथम विश्व युद्ध में बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का भी कार्यक्रम है. उसी दिन बाद में, प्रधानमंत्री अपनी दो देशों की यात्रा के दूसरे चरण के तहत अमेरिका जाएंगे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives in Paris, France to co-chair the AI Action Summit.
(Video: ANI/DD) pic.twitter.com/f5qahQ1yRu
— ANI (@ANI) February 10, 2025
प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले, विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता ने सोमवार को भारत और फ्रांस के बीच संबंधों को दर्शाता एक वीडियो साझा किया. प्रवक्ता ने वीडियो के साथ पोस्ट में लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करने के लिए पेरिस जा रहे हैं. भारत-फ्रांस के विशेष संबंधों के व्यापक पहलुओं पर एक नजर डालें.”
वीडियो में दी गई जानकारी के अनुसार, यह पीएम मोदी की छठी फ्रांस यात्रा होगी. एक विशेष ब्रीफिंग में सात फरवरी को विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रधानमंत्री की फ्रांस यात्रा का विस्तृत कार्यक्रम साझा किया था. मोदी सोमवार को पेरिस पहुंचेंगे और एलीसी पैलेस में मैक्रों की ओर से आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगे, जिसमें शिखर सम्मेलन में आमंत्रित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में प्रौद्योगिकी क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के शामिल होने की संभावना है.
प्रधानमंत्री मैक्रों के साथ 11 फरवरी को एआई एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे।मिसरी ने संवाददाताओं को बताया कि वह विशिष्ट और प्रतिनिधिमंडल स्तरीय, दोनों प्रारूपों में चर्चा करेंगे तथा भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री का मैक्रों के साथ मार्सिले में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करने का भी कार्यक्रम है.
PM @narendramodi arrived in Paris to a special welcome.
Warmly received by Minister of the Armed Forces @SebLecornu of France at the airport. pic.twitter.com/EbSRYVsWg5
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) February 10, 2025
दोनों नेता बाद में अंतरराष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर (आईटीईआर) स्थल कैडारैचे का दौरा करेंगे, जो एक उच्च-विज्ञान परियोजना है जिसका भारत अन्य देशों के साथ हिस्सा है. पिछले वर्ष भारत और फ्रांस ने अपनी रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ मनाई, जिसमें रक्षा और सुरक्षा, असैन्य परमाणु मामले, अंतरिक्ष से लेकर व्यापार, अर्थव्यवस्था और वाणिज्य तक के सभी मुद्दे शामिल थे. मिस्री ने कहा कि अब संबंध नवाचार और प्रौद्योगिकी, समुद्री सुरक्षा सहयोग, आतंकवाद निरोध, स्वास्थ्य सहयोग, नवीकरणीय ऊर्जा और विकास सहयोग जैसे नए क्षेत्रों तक विस्तारित हो रहे हैं.
(इनपुट पीटीआई से भी)
ये भी पढ़ें:
RSS ने लगाई प्रवेश वर्मा के नाम पर मुहर! सूत्रों का दावा- बनेंगे दिल्ली के अगले CM