News

pm modi formed team against obesity nominated 10 people including Omar Abdullah and Anand Mahindra


Fight Against Obesity: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (23 फरवरी) को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देश में बढ़ते मोटापे को लेकर चिंता जताई थी. मोटापे खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए पीएम मोदी ने सोमवार (24 फरवरी) को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा समेत 10 लोगों को नॉमिनेट किया है. पीएम मोदी ने इन 10 लोगों से भी अपील की है कि वो भी 10-10 लोगों को नॉमिनेट करें ताकि हमारा आंदोलन बड़ा हो सके.

पीएम मोदी द्वारा नॉमिनेट किए गए लोगों में उमर अब्दुल्ला, आनंद महिंद्रा के अलावा भोजपुरी एक्टर  और आजमगढ़ से पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, ओलंपियन मनु भाकर, मीराबाई चानू,  साउथ एक्टर मोहनलाल, इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि, बॉलीवुड एक्टर आर माधवन, सिंगर श्रेया घोषाल और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति शामिल हैं.

 

पीएम मोदी ने मोटापे को लेकर क्या कहा था? 

पीएम मोदी ने बताया था कि आज हर आठ में से एक व्यक्ति मोटापे की समस्या से जूझ रहा है और बच्चों में ये समस्या चार गुना बढ़ गई है. उन्होंने डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि साल 2022 में दुनियाभर में 250 करोड़ लोग अधिक वजन या मोटापे की समस्या से ग्रसित थे, जोकि एक गंभीर विषय है.

खानपान में सुधार का दिया था सुझाव

इसको लेकर उन्होंने सुझाव दिया कि अगर हर व्यक्ति खाने के तेल की खपत में 10 फीसदी की कमी करे और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करे तो इस समस्या से निपटा जा सकता है. उन्होंने कहा कि खान-पान की आदतों में छोटे बदलाव करके हम ह्रदय रोग, शुगर और तनाव जैसी बीमारियों से बच सकते हैं.  

‘मन की बात’ में फिटनेस पर फोकस

पीएम मोदी ने इस दौरान ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा और बॉक्सिंग प्लेयर निकहत जरीन के ऑडियो मैसेज भी शेयर किए थे. जिसमें फिटनेस पर जोर दिया गया था. पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की थी कि वो मोटापे के खिलाफ इस मुहिम में शामिल हों और स्वस्थ भारत की दिशा में कदम बढ़ाएं. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *