Sports

PM Modi Flags Off 9 New Vande Bharat Trains Today Check Details – PM मोदी ने दी 9 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, बोले – वह दिन दूर नहीं, जब ये देश के हर हिस्से को कनेक्ट करेगी



इस दौरान पीएम ने कहा कि देश में आधुनिक कनेक्टिविटी के विस्तार का यह अभूतपूर्व अवसर है. इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास की स्पीड और उसके लिए 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं से बिल्कुल मेल खा रहा है. यही आज का भारत चाहता है. यही नए भारत के युवा, उद्यमियों, महिलाओं, प्रोफेशनल्स, कारोबारियों नौकरीपेश से जुड़े लोगों का एस्पेरेशन है. आज एक साथ नौ वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होना भी इसी का उदाहरण है.

नई वंदे भारत ट्रेन पहले की तुलना में ज्यादा आधुनिक और आरामदायक

पीएम ने कहा आज एक साथ राजस्थान, गुजरात, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगना कर्नाटक और केरल के लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस की सुविधा मिली है. आज जिन ट्रेनों को शुरू किया गया है, वह पहले की तुलना में ज्यादा आधुनिक और आरामदायक हैं,  यह वंदे भारत ट्रेन नए भारत के नए जोश, नए उत्साह और नई उमंग का प्रतीक है.

वह दिन दूर नहीं जब वंदे भारत देश के हर हिस्से को कनेक्ट करेगी: PM मोदी

इसके आगे पीएम ने कहा कि वंदे भारत का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. इससे अबतक एक करोड़ 11 लाख से ज्यादा यात्री सफर कर चुके हैं और यह संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लोगों को अब तक 25 वंदे भारत ट्रेनों की सुविधा मिल रही है. अब इसमें 9 और नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में जुड़ जाएंगी. पीएम ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब वंदे भारत देश के हर हिस्से को कनेक्ट करेगी.

नई वंदे भारत ट्रेनें 11 राज्यों के धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ेगी

नई वंदे भारत ट्रेनें 11 राज्यों के धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ने का काम करेगी. आधिकारिक बयान के मुताबिक, इन राज्यों में राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात शामिल हैं. नई वंदे भारत ट्रेन उदयपुर-जयपुर, तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई, हैदराबाद-बेंगलुरु, विजयवाड़ा-चेन्नई, पटना-हावड़ा, कासरगोड-तिरुवनंतपुरम, राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी, रांची-हावड़ा और जामनगर-अहमदाबाद के बीच चलेंगी. वंदे भारत ट्रेन अपने संचालन के मार्गों पर सबसे तेज गति वाली ट्रेन होंगी और इससे यात्रियों का काफी समय बच सकेगा.

इन रूटों पर तेज गति से दौड़गी वंदे भारत ट्रेन

अधिकारियों के अनुसार, बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच काचीगुडा-यशवंतपुर ट्रेन सेवा कम से कम यात्रा समय के साथ दोनों शहरों के बीच सबसे तेज़ ट्रेन होगी. इसी तरह, विजयवाड़ा -एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रूट की ट्रेन इस रूट पर सबसे पहली और सबसे तेज होगी. इस बीच, पटना-हावड़ा और रांची-हावड़ा रूट पर 25 अतिरिक्त सुविधाएं होंगी, ट्रेन लगभग 6 घंटे और 30 मिनट में 535 किमी की दूरी तय करेगी.

हैदराबाद-बेंगलुरु के बीच यात्रा के समय में ढाई घंटे से अधिक की कटौती

इसके मुताबिक, राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी और कासरगोड-तिरुवनंतपुरम मार्ग पर वर्तमान सबसे तेज ट्रेन की तुलना में, वंदे भारत ट्रेन से संबंधित गंतव्यों के बीच यात्रा के समय में लगभग तीन घंटे की कटौती होगी. इसी तरह, हैदराबाद-बेंगलुरु के मार्ग पर ढाई घंटे से अधिक जबकि तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई मार्ग पर सफर में दो घंटे से अधिक की कटौती होगी. वंदे भारत ट्रेन के जरिये रांची-हावड़ा, पटना-हावड़ा और जामनगर-अहमदाबाद के बीच यात्रा का समय इन गंतव्यों के बीच वर्तमान में उपलब्ध सबसे तेज ट्रेन की तुलना में लगभग एक घंटे कम हो जाएगा. इसी तरह, वंदे भारत से उदयपुर-जयपुर के बीच यात्रा का समय करीब आधा घंटा कम हो जाएगा.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *