PM Modi Exclusive Interview With Ndtv, Says Will Win All Seats In Bihar In 2024 Loksabha Elections – Exclusive : बिहार की सारी सीटें जीतेंगे, पूर्वी भारत में ज्यादा अच्छे परिणाम मिलेंगे : PM नरेंद्र मोदी
पटना:
पटना में रोड शो के दौरान एनडीटीवी के साथ Exclusive बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि पूरे देश में एनडीए को 400 पार करवाने का संकल्प है. पूरे देश का जो माहौल है वही हालत बिहार का भी है. भारत का विकास करना है तो हमें पूर्वी भारत को मजबूत करना होगा. इस चुनाव का जहां तक सवाल है बीजेपी की आंधी हर दिशा में है. पीएम मोदी ने कहा कि इस बार के चुनाव में चौकाने वाले आंकड़े सामने आएंगे. बिहार की सभी 40 सीटों पर इसबार हमारी जीत होगी. पीएम मोदी ने दावा किया कि तेलंगाना, बंगाल, ओडिशा, बिहार जैसे राज्यों में बड़ी जीत मिलेगी. महिलाओं वोटर्स के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा कि देश की विकास यात्रा के लिए महिलाओं का विकास बेहद जरूरी है.
#PMModiToNDTV | 🔴WATCH #LIVE: NDTV पर प्रधानमंत्री मोदी EXCLUSIVE
लाइव इंटरव्यू : https://t.co/Hp6YuePVLX@narendramodi | @maryashakil | #ElectionsWithNDTV | #NDTVExclusive | #चुनाव_मतलब_NDTV | #LokSabhaElections2024https://t.co/n3kkramn7O
— NDTV India (@ndtvindia) May 12, 2024