PM modi chhattisgarh visit slams congress scams in recruitment exams inaugurated projects more than 33 thousand crores
PM Modi Chhattisgarh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (30 मार्च 2025) को छत्तीसगढ़ तो तोहफा दिया है. उन्होंने बिलासपुर में 33 हजार 700 करोड़ की अलग-अलग विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने कहा कि इसमें गरीबों के घर, स्कूल, रोड, रेल, बिजली, गैस की पाइपलाइन, ये सारे प्रोजेक्ट्स छत्तीसगढ़ के लोगों को सुविधाएं देने वाली है. इस दौरान पीएम मोदी ने नक्सलवाद और सामाजिक न्याय सहित कई मुद्दों पर कांग्रेस को घेरा.
‘कांग्रेस राज में नक्सलवाद को बढ़ावा मिला’
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों के कारण छत्तीसगढ़ सहित देश के अनेक राज्यों में नक्सलवाद को बढ़ावा मिला है. उन्होंने कहा, “जिस पार्टी ने 60 साल सरकार चलाई उसने क्या किया? उसने ऐसे जिलों को पिछड़ा घोषित कर अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया. उस समय की सरकारों की उदासीनता ने आग में घी डालने का काम किया. जो लोग सामाजिक न्याय पर झूठ बोलते हैं उनलोगों ने आदिवासी समाज को भुला दिया.”
पीएम मोदी ने कहा, “छत्तीसगढ़ को अलग राज्य इसलिए बनाना पड़ा था, क्योंकि यहां विकास का काम नहीं पहुंच पा रहा था. जो काम होते थे, उसमें कांग्रेस पार्टी घोटाले करती थी, आपकी और आपके बच्चों की चिंता हमने की, कांग्रेस ने कभी आपकी चिंता नहीं की. विकास के लिए बजट के साथ-साथ एक नियत भी जरूरी है. अगर कांग्रेस की तरह मन और मस्तिष्क में बेईमानी भरी हो तो बड़े से बड़े खजाने भी खाली हो जाते.”
‘भर्ती परीक्षाओं में कांग्रेस ने किए खूब घोटाले’
पीएम मोदी ने एग्जाम घोटाले और किसान के मुद्दों पर भी कांग्रेस पर खूब आरोप लगाए. उन्होंने कहा, “आप सभी ने अनुभव किया है कि हमारी सरकार कितनी तेजी अपनी गारंटियां पूरी कर रही है. छत्तीसगढ़ की बहनों से जो हमने वादा किया था, वो पूरा करके दिखाया है. धान किसानों से दो साल का बकाया बोनस मिला है. बढ़े हुए एमएसपी पर धान की खरीदी की गई है. इसे लाखों किसान परिवारों को हजारों करोड़ रुपए मिले हैं. कांग्रेस की सरकार में यहां भर्ती परीक्षाओं में भी खूब घोटाले हुए, बीजेपी सरकार ने भर्ती परीक्षाओं में हुए घोटालों को लेकर जांच बैठाई है. हमारी सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं करवा रही है.”
पीएम ने आदिवासियों के लिए किए कामों को गिनाया
पीएम मोदी ने कहा, “अब छत्तीसगढ़ की तस्वीर भी बदल रही है और तकदीर भी बदल रही है. छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में शामिल हो गया है, जहां शत प्रतिशत रेल नेटवर्क बिजली से चलने लगा है. हम आदिवासी समाज के विकास के लिए भी विशेष अभियान चला रहे हैं. आदिवासियों में भी अति पिछड़ी आदिवासी जनजातियां होती हैं. पहली बार हमारी सरकार ने ऐसे अति पिछड़े आदिवासियों के लिए पीएम जनमन योजना बनाई है.”
ये भी पढ़ें: Amit Shah In Bihar: ‘मेरे जिगर के टुकड़ों’ कहकर अमित शाह ने बिछाई चुनावी बिसात, मां सीता के मंदिर का ऐलान