News

PM Modi Bageshwar Dham Visit Prime Minister Lay Foundation Stone of Cancer Hospital ANN


PM Modi Bageshwar Dham Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे के तहत बुंदेलखंड पहुंचे. इस यात्रा के दौरान उन्होंने बालाजी मंदिर में दर्शन किए और पूजन करने के बाद कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी.

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत “जय जटाशंकर धाम” के उद्घोष से की और कहा, “बहुत कम दिनों में मुझे दूसरी बार वीरों की इस धरती पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इस बार तो स्वयं बालाजी का बुलावा आया है. यह हनुमान जी की कृपा है कि आस्था का यह केंद्र अब आरोग्य का केंद्र बनने जा रहा है.”

विपक्ष पर तीखा प्रहार
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर करारा वार किया. उन्होंने कहा,”देश में कुछ ऐसे नेता हैं, जो धर्म का मखौल उड़ाते हैं, समाज को तोड़ने में लगे हैं और कई बार विदेशी ताकतें इनका साथ देती हैं. यह शक्तियां हमारे मंदिरों, संतों, संस्कृति और परंपराओं पर हमला करती आई हैं. हमारे समाज को बांटना और तोड़ना ही इनका एजेंडा रहा है.”

धीरेंद्र शास्त्री की तारीफ
उन्होंने आगे कहा कि जो धर्म और संस्कृति स्वभाव से प्रगतिशील हैं, उन पर ये लोग कीचड़ उछालते हैं. लेकिन इन नकारात्मक ताकतों के बीच, पंडित धीरेंद्र शास्त्री जैसे संत समाज को एकता का संदेश देकर जोड़ने का कार्य कर रहे हैं.

‘बागेश्वर धाम में भजन, भोजन और निरोगी जीवन’
प्रधानमंत्री मोदी ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने समाज और मानवता के कल्याण के लिए कैंसर अस्पताल बनाने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा—
“अब बागेश्वर धाम में भजन, भोजन और निरोगी जीवन तीनों का आशीर्वाद मिलेगा.” प्रधानमंत्री ने कहा कि जब देश ने मुझे सेवा का अवसर दिया, तब मैंने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र को अपनाया और इस संकल्प का एक प्रमुख आधार सबका इलाज, सबको आरोग्य है.

योगी के समर्थन मे उतरे मोदी 
प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ की भी चर्चा की और इसे “एकता का महाकुंभ” बताया. उन्होंने कहा,”इस महाकुंभ में लाखों लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं, संतों के दर्शन कर चुके हैं. हमारे मंदिर, मठ और धाम केवल पूजन के स्थल नहीं बल्कि विज्ञान और सामाजिक चेतना के भी केंद्र रहे हैं. हमारे ऋषियों ने हमें आयुर्वेद और योग का ज्ञान दिया, जिसका परचम आज पूरी दुनिया में लहरा रहा है.”

उन्होंने कहा कि महाकुंभ में जिन पुलिसकर्मियों, डॉक्टरों और स्वयंसेवकों ने सेवा भाव से काम किया है, वे बधाई के पात्र हैं. उन्होंने एक साधक की तरह नम्रता और सेवाभाव से अपनी जिम्मेदारी निभाई है. 

‘आपका सेवक है मोदी’
साथियों मोदी आपका सेवक बनकर आपकी सेवा में जुटा है. मैं पिछली बार जब छतरपुर आया था तो यहा पर मैंने हजारों करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था. आपको ध्यान होगा इनमें 45 हजार करोड़ रुपये की केन-बेतवा लिंक परियोजना थी. ये परियोजना न जाने कितने समय से अटकी थी. न जाने कितनी सरकारें आईं और चली गई, लेकिन ये परियोजना लटकी रही. ये काम तब पूरा हुआ जब आपने मोदी को आशीर्वाद दिया.

प्रधानमंत्री का हुआ भव्य स्वागत 
प्रधानमंत्री मोदी के बागेश्वर धाम आगमन पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने उनका स्वागत किया. बालाजी के दर्शन के बाद पीएम ने अस्पताल भूमि पूजन किया, जिससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा.

यह भी पढ़ें. Shashi Tharoor: ‘अगर कांग्रेस को मेरी जरूरत नहीं तो…’, अब आर-पार का मन बना चुके हैं शशि थरूर! आलाकमान को पहुंचा दिया मैसेज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *