Pm Modi Ayodhya Airport And Railway Station Inauguration Pm Modi Road Show Ram Mandir Live – PM Modi In Ayodhya Live Update: अयोध्या पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, 15 कमी लंबा रोड शो शुरू; एक झलक पाने को बेकरार लोग

PM Modi to Inaugurate Ayodhya Airport LIVE: पीएम मोदी का अयोध्या दौरा. (फाइल फोटो)
PM Modi Ayodhya Visit Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज अयोध्या (Ayodhya Ram Mandir) को करीब 16 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी के इस दौरे को भव्य स्वरूप देने के लिए जोरदार तैयारी की गई है. पीएम मोदी अयोध्या में नवनिर्मित अयोध्या एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. साथ ही नई अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही पीएम कई अन्य रेल परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. पीएम मोदी अयोध्या में 15,700 करोड़ रुपये की 46 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इनमें अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए करीब 11,100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं और पूरे उत्तर प्रदेश में अन्य परियोजनाओं से संबंधित करीब 4600 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं.
अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 15 किलो मीटर लंबा रोड शो शुरू हो गया है. रोड शो के दौरान राम नगरी की जनता पीएम की एक झलक पाने को बेकरार दिख रही है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives in Ayodhya, Uttar Pradesh
PM Modi will inaugurate the Maharishi Valmiki International Airport Ayodhya Dham, redeveloped Ayodhya Dham Railway Station, and flag off new Amrit Bharat trains and Vande Bharat trains. pic.twitter.com/c60Tzh4Xkb
– ANI (@ANI) December 30, 2023
अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंचे पीएम मोदी का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया.
Prime Minister Narendra Modi arrives in Ayodhya; received by Uttar Pradesh Governor Anandiben Patel and CM Yogi Adityanath
PM Modi will inaugurate the Maharishi Valmiki International Airport Ayodhya Dham, redeveloped Ayodhya Dham Railway Station, and flag off new Amrit Bharat… pic.twitter.com/yWqDDowRcm
– ANI (@ANI) December 30, 2023
पीएम मोदी हजारों करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात देने राम नगरी अयोध्या पहुंच गए हैं.
अयोध्या जोन के आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के आज के दौरे को देखते हुए उचित व्यवस्था की गई है. सभी कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किए जाएंगे.
#WATCH उत्तर प्रदेश: अयोध्या जोन के आईजी प्रवीण कुमार ने बताया, ”पीएम नरेंद्र मोदी के आज के दौरे को देखते हुए उचित व्यवस्था की गई है। सभी कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किए जाएंगे।” pic.twitter.com/HLIXOl6qON
– ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2023
पीएम नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में नई अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही वह पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे और नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.
#WATCH उत्तर प्रदेश: पीएम नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में नई अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे और नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। pic.twitter.com/ajh3KMdCiH
– ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2023
पीएम नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे पर केंद्रीय मंत्री जनरल विजय कुमार सिंह ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हवाई अड्डे का लोकार्पण करेंगे. हवाई अड्डा बनकर तैयार हो गया है. फ्लाइट्स आज से शुरू हो जाएंगी.”
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे पर केंद्रीय मंत्री जनरल विजय कुमार सिंह ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हवाई अड्डे का लोकार्पण करेंगे। हवाई अड्डा बनकर तैयार हो गया है। फ्लाइट्स आज से शुरू हो जाएंगी।” pic.twitter.com/v3kEaJIw3K
– ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2023
यूपी ADG जोन लखनऊ पीयूष मोर्डिया ने बताया, “सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करते हुए सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. पूरे रास्ते पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. सादा वर्दी में भी पुलिस बल पूरे जिले में तैनात हैं. यातायात की ऐसी व्यवस्था की गई है जिससे आम व्यक्ति प्रभावित ना हो और सुरक्षित तरीके से पीएम मोदी को भी ले जाया जा सके.”
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: ADG जोन लखनऊ पीयूष मोर्डिया ने बताया, “सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करते हुए सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। पूरे रास्ते पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। सादे वर्दी में भी पुलिस बल पूरे जिले में तैनात हैं। यातायात की ऐसी व्यवस्था की गई है जिससे… pic.twitter.com/vKIX0YpQvJ
– ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2023
पीएम मोदी आज अयोध्या में पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. अयोध्या धाम जंक्शन का वीडियो सामेन आया है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे से तैयारियां जोरों पर है। वीडियो अयोध्या धाम जंक्शन से है। pic.twitter.com/wmJGZZRPVa
– ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2023
पीएम मोदी के अयोध्या दौरे को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. वीडियो महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे अयोध्या धाम से है जहां दीवारों पर भारतीय संस्कृति और कला को दर्शाती हुई खूबसूरत पेंटिंग की गई है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। वीडियो महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे अयोध्या धाम से है जहां दीवारों पर भारतीय संस्कृति और कला को दर्शाती हुई खूबसूरत पेंटिंग की गई है। pic.twitter.com/Ho1jcF6IQT
– ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2023
अयोध्या हवाई अड्डे को अब महर्षि वाल्मिकी अंतररार्ष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम कहा जाएगा. इसको 1,450 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से विकसित किया गया है. हवाई अड्डे के टर्मिनल का क्षेत्रफल 6,500 वर्ग मीटर है. इस एयरपोर्ट पर सालना करीब 10 लाख यात्रियों का आवागमन होगा
पीएम मोदी अयोध्या को देंगे 15,700 करोड़ की सौगात
पीएम नरेंद्र मोदी आज अयोध्या को 15,700 करोड़ रुपये की 46 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की सौगात देंगे. उनके स्वागत में और शिलान्यास भी करेंगे. उनको स्वागत के लिए शहर को फूलों से सजाया गया है.
आज अयोध्या दौरे पर पीएम मोदी
22 जनवरी को राम मंदिर के बहुप्रतीक्षित उद्घाटन समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए हवाई अड्डे के साथ-साथ पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने आज अयोध्या पहुंचेंगे.