PM Modi Arrives In Greece On First Visit By An Indian Prime Minister In 40 Years – PM मोदी ग्रीस दौरे पर पहुंचे, पिछले 40 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा

PM Modi Greece visit: पीएम मोदी के ग्रीस की राष्ट्रपति कैटरीना सकेलारोपोलू से भी मुलाकात करने की उम्मीद है.
एथेंस:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से ग्रीस के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत के लिए शुक्रवार को यूरोपीय देश ग्रीस पहुंचे. पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग से यहां ग्रीस की राजधानी पहुंचे. दक्षिण अफ्रीका में उन्होंने 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit 2023) में भाग लिया और विश्व के कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं ताकि उनके देशों के साथ भारत के संबंधों को और मजबूत बनाया जा सके.
यह भी पढ़ें
PM मोदी ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस के निमंत्रण पर आए
पीएम मोदी ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस के निमंत्रण पर यहां आए हैं. उन्होंने कहा था, ‘‘मुझे 40 साल बाद ग्रीस का दौरा करने वाला पहला भारतीय प्रधानमंत्री होने का सम्मान मिला है.”
सितंबर 1983 में इंदिरा गांधी ने की थी ग्रीस की यात्रा
ग्रीस की आखिरी उच्च-स्तरीय यात्रा सितंबर 1983 में हुई थी, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश की यात्रा की थी.
भारत और ग्रीस के बीच आपसी संबंध मजबूत
भारत और ग्रीस की सभ्यताओं के बीच संबंध रहे हैं, जो हाल के वर्षों में समुद्री परिवहन, रक्षा, व्यापार एवं निवेश जैसे क्षेत्रों में सहयोग और लोगों के बीच आपसी संबंधों के माध्यम से मजबूत हुए हैं.
ग्रीस में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री मोदी संबंधों को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री मित्सोताकिस के साथ बातचीत करेंगे. पीएम मोदी के ग्रीस की राष्ट्रपति कैटरीना सकेलारोपोलू से भी मुलाकात करने की उम्मीद है. वह अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान दोनों देशों के व्यापारिक दिग्गजों के साथ-साथ ग्रीस में भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे.