PM Modi Arrives Home After France And UAE Visit, Ministry Of External Affairs Said The Trip Was Successful – फ्रांस और UAE के सफल दौरे के बाद स्वदेश लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली :
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की ‘‘सफल” यात्रा के बाद शनिवार को स्वदेश लौट आए. मोदी फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह के तहत शुक्रवार को पेरिस में आयोजित बैस्टिल दिवस परेड में राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे. भारत और फ्रांस की रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर तीनों सेनाओं के एक दल ने भी इस परेड में हिस्सा लिया था. उनकी इस यात्रा के दौरान, भारत और फ्रांस ने अंतरिक्ष, नागरिक उड्डयन, संग्रहालय विज्ञान, पेट्रोलियम और व्यापार जैसे विविध क्षेत्रों में कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए.