News

PM Modi addresses public meeting in Maharashtra targeted congress and maha aghadi


Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में अपने आखिरी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार 14 नवंबर को कांग्रेस और आघाड़ी पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और आघाड़ी केवल तोड़ने की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि मुंबई में हर जाति समुदाय के लोग आते हैं एक साथ रहते हैं लेकिन महा आघाड़ी वाले जाति के नाम पर लोगों को लड़वाने में लगे हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज महाराष्ट्र में इस चुनाव की ये मेरी आखिरी जनसभा है. मैंने इस दौरान पूरे महाराष्ट्र का दौरा किया है. पूरे महाराष्ट्र का आशीर्वाद आज महायुति के साथ है. कांग्रेस का मिजाज मुंबई से ठीक उल्टा है. मुंबई का मिजाज यानी ईमानदारी और कड़ी मेहनत, मुंबई का मिजाज यानी आगे बढ़ने की ललक, लेकिन कांग्रेस का मिजाज है, भ्रष्टाचार, कांग्रेस का मिजाज है, देश को पीछे धकेलना, कांग्रेस का मिजाज है, विकास में अड़ंगा डालना. उन्होंने कहा कि अघाड़ी में एक ऐसा दल है, जिसने बाला साहब का अपमान करने वाली कांग्रेस के हाथ में अपना रिमोट कंट्रोल दे दिया. इसलिए  मैंने इन्हें चुनौती दिया था कि कांग्रेस से बाला साहब ठाकरे की प्रशंसा करा कर दिखाएं. आज तक ये लोग, कांग्रेस और कांग्रेस के शहजादे से बाला साहब की प्रशंसा नहीं करवा पाए हैं.

‘370 हमने जमीन में गाड़ दिया’

पीएम ने कहा “वीर सावरकर को गाली देने वालों को भी ये लोग गले लगाकर घूम रहे हैं. जब आपने मोदी को अवसर दिया तो इस 370 हमने जमीन में गाड़ दिया, तब बाबा साहेब का संविधान जम्मू-कश्मीर में लागू हुआ. आजादी के बाद 6-7 दशक तक बाबा साहेब अंबेडकर का संविधान पूरे हिंदुस्तान में लागू नहीं हुआ था और ये बात कांग्रेस वालों ने छिपा रखी थी. जम्मू-कश्मीर में बाबा साहेब अंबेडकर का संविधान नहीं चलता था, वहां का विधान अलग था, वहां प्रधान अलग था और वहां का निशान यानी झंडा भी अलग था. इन्होंने 370 की ऐसी दीवार खड़ी कर दी थी कि बाबा साहेब अंबेडकर का संविधान जम्मू-कश्मीर में घुस ही नहीं सकता था”.

झारखंड और महाराष्ट्र में मिलेगा हरियाणा से भी कड़ा जवाब
उन्होंने आगे कहा “मैंने इस बार झारखंड के चुनाव भी देखा है और महाराष्ट्र का चुनाव भी देखा है और मैं कुछ दिन पहले हरियाणा के चुनाव को भी देख रहा था. हरियाणा ने एक प्रकार से कांग्रेस की सारी योजनाओं को चकनाचूर कर दिया, उनके सारे सपनो को तहस-नहस कर दिया. उन्होंने जितने मुद्दे उठाए, हर मुद्दे को हरियाणा के लोगों ने करारा जवाब दिया. मैं कह सकता हूं कि झारखंड और महाराष्ट्र में हरियाणा से भी कड़ा जवाब कांग्रेस और महाअघाड़ी वालों को मिलने वाला है”.

‘मोदी उन्हें पाताल में भी नहीं छोड़ेगा.’

प्रधानमंत्री ने कहा कि महायुति सरकार की माझी लाड़की बहन योजना का लाभ बड़ी संख्या में मुंबई की माताओं-बहनों को भी मिला है.पीएम आवास योजना के तहत जो घर मिले हैं, उनमें से अधिकतर घर भी महिला सदस्यों के नाम है. इससे महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण में तेजी आई है. उन्होंने आतंकवाद का जिक्र करते हुए कहा ” मुंबई शहर ने लंबे समय तक आतंकवाद की पीड़ा झेली है. आतंकवाद से मिले जख्मों को यहां के लोग अब भी भूले नहीं हैं, लेकिन बीते वर्षों में लोगों के मन में सुरक्षा का भाव आया है क्योंकि तब सरकार और थी,आज देश में मोदी की सरकार है और आतंक के आकाओं को पता है कि भारत के खिलाफ, मुंबई के खिलाफ कुछ किया तो मोदी उन्हें पाताल में भी नहीं छोड़ेगा.”

तुष्टिकरण के गुलाम हो चुके हैं ये लोग
पीएम ने कहा ” महाअघाड़ी के लोग तुष्टिकरण के गुलाम हो चुके हैं, ये वो अघाड़ी हैं, जो राम मंदिर का विरोध करते हैं, जो वोट पाने के लिए भगवा आतंकवाद का शब्द घड़ते हैं, आए दिन वीर सावरकर का अपमान करते हैं. कश्मीर में 370 की वापसी के लिए प्रस्ताव पारित करते हैं”. उन्होंने कहा कि आज महाराष्ट्र में एक तरफ महायुति की विचारधारा है, जो यहां की विरासत पर गर्व करती है. दूसरी तरफ एक सोच महाअघाड़ी की भी है, जो महाराष्ट्र के गौरव को लगातार अपमानित कर रही है.

यह भी पढ़ें- NIA का बड़ा एक्शन, लश्कर से जुड़े आतंकी की संपत्ति जब्त; 2 गैर कश्मीरियों की हत्या का आरोप



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *