PM Modi ने निकाली 'बाबा की पर्ची'! । Delhi Politics । Bihar Politics
<p>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे के तहत बुंदेलखंड पहुंचे. इस यात्रा के दौरान उन्होंने बालाजी मंदिर में दर्शन किए और पूजन करने के बाद कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत "जय जटाशंकर धाम" के उद्घोष से की और कहा, "बहुत कम दिनों में मुझे दूसरी बार वीरों की इस धरती पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इस बार तो स्वयं बालाजी का बुलावा आया है. यह हनुमान जी की कृपा है कि आस्था का यह केंद्र अब आरोग्य का केंद्र बनने जा रहा है." </p>
Source link