News

PM internship online forms will be filled from October 12 youth will get Rs 5,000 every month


PM Internship: केंद्र सरकार ने युवाओं को रोजगार के काबिल बनाने के मकसद से पायलट प्रोजेक्ट पीएम इंटर्नशिप योजना की शुरुआत की है. इसके लिए 12 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे. इंटर्नशिप एक साल के लिए होगी और चयनित युवाओं को हर महीने 5 हजार रुपये की वित्तीय सहयाता दी जाएगी. इसके अलावा एकमुश्त 6 हजार रुपये इंटर्नशिप की शुरुआत में ही दिए जाएंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान इस योजना के बारे में जानकारी दी थी.

पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत युवाओं को भारत की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा. इस योजना का उद्देश्य आने वाले 5 सालों में देश के 1 करोड़ युवाओं का स्किल डेवलपमेंट करना है. पीएम इंटर्नशिप के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को एकमुश्त 6 हजार और प्रतिमाह 5 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी. 

12 अक्टूबर से पीएम इंटर्नशिप के लिए आवेदन
सरकारी सूत्रों ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में सवा लाख युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराने की योजना है. इस योजना पर 800 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है. इस योजना में देश की कई कंपनियों ने रुचि दिखाई है. हाल ही में ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म ईजमाईट्रिप ने अगले 3 से 6 महीनों में 500 से अधिक इंटर्न नियुक्त करने की घोषणा की है. इस योजना के लिए युवा 12 अक्टूबर की मध्य रात्रि से आवेदन कर सकेंगे. 10 अक्टूबर तक कंपनियां अपनी जरूरतों के मुताबिक इंटर्नशिप की जानकारी देंगी. 

इस वेबसाइट जरिए पीएम इंटर्नशिप के लिए होगा आवेदन
पीएम इंटर्नशिप के लिए इच्छुक उम्मीदवार www.pminternship.mca.gov.in वेबसाइट पर 12 अक्टूबर की मध्य रात्रि से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. 26 अक्टूबर तक शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची कंपनियों को दी जाएगी. सरकार ने इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए विजयदशमी का शुभ दिन चुना है. अभी तक इस योजना में 111 कंपनियां शामिल हो चुकी हैं, इसके अलावा महाराष्ट्र, उत्तराखंड, तेलंगाना और गुजरात राज्य शामिल हैं.

2 दिसंबर से शुरू होगी इंटर्नशिप
सरकार की तरफ से शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट की सूची मिलने के बाद कंपनियां 27 अक्टूबर से अंतिम चयन करेंगी. इसके बाद 2 दिसंबर 2024 से इंटर्नशिप की शुरुआत होगी. पीएम इंटर्नशिप योजना में चयनित होने वाले युवाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा कवर भी दिया जाएगा. इसका प्रीमियम भुगतान सरकार अपने तरफ से करेगी. इसके अलावा कंपनियां अतिरिक्त दुर्घटना बीमा कवर भी दे सकती हैं. 

पीएम इंटर्नशिप के लिए योग्यता
पीएम इंटर्नशिप योजना का लाभ लेने के लिए कैंडिडेट की उम्र सीमा 21 से 24 साल निर्धारित की गई है. इसके अलावा परिवार की सालाना आय 8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए. मौजूदा समय में फॉर्मल डिग्री कोर्स या नौकरी कर रहे लोगों को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा. हालांकि ऐसे उम्मीदवार ऑनलाइन कोर्स या वोकेशनल ट्रेनिंग का हिस्सा बन सकते हैं. 

यह भी पढ़ेंः Cabinet Briefing: किसानों की बढ़ेगी आय! मिडिल क्लास और 5 भाषाओं पर भी फैसले आए, जानें- मोदी कैबिनेट ने लिए कौन-कौन से बड़े निर्णय



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *