News

PM and Home Minister are anti constitution government is afraid of Rahul Gandhi says Priyanka Gandhi ANN


Priyanka Gandhi Attack On PM Modi: कर्नाटक के बेलगावी की कांग्रेस रैली में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर तीखा हमला करते हुए कहा कि देश के पीएम और गृहमंत्री संविधान के विरोधी हैं क्यूंकि बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा देश की मूल विचारधारा और विविधता पर हमला करती है. प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि राहुल गांधी संविधान की रक्षा के लिए जान देने को तैयार हैं इसलिए सरकार उनसे डरती है.

कांग्रेस की जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, “आज तक कोई ऐसी सरकार नहीं आई जिसका गृहमंत्री संसद में खड़े होकर बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान कर सके. कोई ऐसी सरकार नहीं रही जिनके मंत्री चुनाव में घूम घूम कर कह पाएं कि हम इस संविधान को बदल डालेंगे.”

बिना नाम लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर तंज कसते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, “कौन सोच सकता था कि कि स्वतंत्र भारत की धरती पर खड़े होकर कोई कह सकता है कि हमें 1947 में आजादी नहीं मिली.”

‘गरीबों के मसीहा का संसद में अपमान होगा, नहीं सोचा था’

प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि किसी ने नहीं सोचा था कि सरकार के मंत्री संविधान को कमजोर करने की बात करेंगे. बाबा साहेब आंबेडकर जैसे गरीबों के मसीहा का संसद में अपमान होगा. उनका अपमान कर देश के गृहमंत्री ने लोकतंत्र का अपमान किया है, स्वंत्रता के लिए बलिदान देने वाले शहीदों और अपना सबकुछ न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया है. ये इसलिए हो रहा है क्योंकि जब देश के सब लोग आजादी की लड़ाई में शामिल थे तब उसी समय एक विचारधारा इस देश की धरती पर उभर रही थी. उस विचारधारा ने तब भी संविधान का अपमान किया और इसके ख़िलाफ़ अभियान चलाया.

‘संविधान ही सुरक्षित रखेगा’

प्रियंका गांधी ने लोगों से कहा कि संविधान को कमजोर करने का मतलब जनता और लोकतंत्र को कमजोर करना है. संविधान ही आपको सुरक्षित रखेगा. प्रियंका गांधी ने अपील की कि तय कर लीजिए कि आप इस पर आंच नहीं आने देंगे. संकल्प कीजिए कि जान दे देंगे लेकिन संविधान को सुरक्षित रखेंगे.

महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के सौ साल के मौके पर बीते 26 दिसंबर को कांग्रेस ने बेलगावी में सीडब्ल्यूसी की बैठक की थी. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण अगले दिन होने वाली रैली टाल दी गई थी जो मंगलवार को उसी जगह पर आयोजित की गई जिसे कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने भी संबोधित किया. ख़राब सेहत के कारण राहुल गांधी इसमें शामिल नहीं हो पाए. राहुल का जिक्र करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी हर रोज संविधान के लिए लड़ते हैं और इसके लिए अपनी जान देने को तैयार हैं इसलिए ये सरकार राहुल गांधी से डरती है.

गांधी जी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के सौ साल और संविधान के 75 साल पूरे होने के मौके पर कांग्रेस देश में कई जगहों पर पूरे साल जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैलियां आयोजित करेगी. अगली रैली 27 जनवरी को बाबा साहेब आंबेडकर की जन्मस्थली मध्य प्रदेश के महू में होगी. यहीं से कांग्रेस साल भर चलने वाली संविधान बचाओ राष्ट्रीय पदयात्रा की शुरुआत भी करेगी.

ये भी पढ़ें: ‘राष्ट्रवाद के लिए खतरा बन रहे हैं अवैध घुसपैठिए’, जानें उपराष्ट्रपति ने चिंता जताते हुए क्या कुछ कहा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *