News

PM मोदी ने दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं, कहा- ये अवसर विकसित भारत के संकल्प को…


Mahashivratri 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि दिव्य अवसर आप सभी के लिए सुख-समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए, साथ ही विकसित भारत के संकल्प को सुदृढ़ करे. इसके साथ ही पीएम ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह भगवान शंकर के वैभव को बता रहे हैं. 

वीडियो में पीएम मोदी कह रहे हैं, ‘शं करोति स: शंकर: यानी जो कल्याण करे वही शंकर है. शंकर के सानिध्य में साधारण कुछ भी नहीं है. सबकुछ अलौकिक है. असाधारण है. अविस्मरणीय और अविश्वसनीय है. शिवम् ज्ञानम् जिसका अर्थ है शिव ही ज्ञान है और ज्ञान ही शिव है. शिव के दर्शन में ही ब्रह्मांड का सर्वोच्च दर्शन है. और दर्शन ही शिव का दर्शन है.

 

भगवान शिव की व्याख्या करते हुए पीएम मोदी कहते हैं- ‘सोयं भूति विभूषण: भस्म को धारण करने वाले हैं. वो अनश्वर और अविनाशी भी हैं और महाकाल का आशीर्वाद जब मिलता है तो काल की रेखाएं मिट जाती हैं. समय ही सीमाएं सिमट जाती हैं और अनंत के अवसर प्रस्फुटित हो जाते हैं. अनंत से अनंत की यात्रा आरंभ हो जाती है. यही हमारी सभ्यता का वो आध्यात्मिक आत्मविश्वास है, जिसके सामर्थ्य से भारत हजारों वर्षों से अमर बना हुआ है, अजर: अमर बना हुआ है. ऊं नम: पार्वती पतये, हर-हर महादेव.’

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *