Sports

PM मोदी की मुरली मनोहर जोशी के साथ 33 साल पुरानी तस्वीर क्यों हो रही वायरल?


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) लंबे चुनाव अभियान के बाद आज से कन्याकुमारी में 2 दिनों के लिए ध्यान करेंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की 33 साल पुरानी एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. यह 11 दिसंबर 1991 की एकता यात्रा की तस्वीर है. जो कन्याकुमारी के प्रतिष्ठित विवेकानंद रॉक मेमोरियल से शुरू हुई थी और कश्मीर में समाप्त हुई थी. 

Latest and Breaking News on NDTV

एकता यात्रा का नेतृत्व अनुभवी भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी ने किया था, जबकि नरेंद्र मोदी, जो उस समय बीजेपी के एक सधारण कार्यकर्ता थे, ने मार्च के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाई थी.  यात्रा का लक्ष्य दुनिया को यह कड़ा संदेश देना था कि भारत आतंकी ताकतों के खिलाफ मजबूती से और एकजुट होकर खड़ा रहेगा. 14 राज्यों में फैली इस यात्रा ने लोगों को काफी प्रभावित किया था और राष्ट्रीय एकता के प्रति देश की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाया था. 

अब लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव अभियान की समाप्ति के साथ पीएम मोदी की कन्याकुमारी यात्रा और पीएम मोदी का विवेकानंद रॉक मेमोरियल के ध्यान मंडपम में ध्यान करने के कार्यक्रम के बीच इस 33 साल पुरानी तस्वीर को सोशल मीडिया पर आप वायरल होते देख सकते हैं. हालांकि पीएम मोदी की इस यात्रा के कार्यक्रम के बारे में जानकारी मिलते ही कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल ने इस पर सियासत तेज कर दी है. कांग्रेस तो इसको लेकर चुनाव आयोग के भी दरवाजे खटखटा चुकी है.

ये भी पढ़ें-:  




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *