Sports

PM मोदी ऑस्ट्रिया पहुंचे, 40 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का दौरा




वियना :

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को ऑस्ट्रिया की यात्रा पर मंगलवार को यहां पहुंचे. इस यात्रा के दौरान दोनों देश अपने द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने तथा कई भू-राजनीतिक चुनौतियों पर निकट सहयोग के तरीकों पर विचार करेंगे. रूस की दो-दिवसीय यात्रा के बाद मोदी वियना पहुंचे हैं.

तस्वीरें साझा करते हुए मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘वियना पहुंच गये. ऑस्ट्रिया की यह यात्रा विशेष है. हमारे देश साझा मूल्यों से जुड़े हुए हैं. चांसलर कार्ल नेहमर के साथ वार्ता और भारतीय समुदाय के साथ संवाद सहित ऑस्ट्रिया में विभिन्न कार्यक्रमों के लिए उत्सुक हूं.”

ऑस्ट्रिया के विदेश मंत्री अलेक्जेंडर शेलेनबर्ग ने हवाई अड्डे पर मोदी का स्वागत किया. यह 40 वर्ष से अधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली ऑस्ट्रिया यात्रा है. इससे पहले 1983 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इस देश की यात्रा की थी. 

मोदी बुधवार को ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलन से मुलाकात करेंगे और ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर के साथ वार्ता करेंगे. 

मोदी और नेहमर भारत तथा ऑस्ट्रिया के उद्योगपतियों को संबोधित भी करेंगे. 
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *