‘PM मोदी वहां जाकर सॉरी क्यों नहीं बोलते’, मणिपुर हिंसा पर CM बीरेन सिंह ने मांगी माफी तो कांग्रेस ने साधा निशाना
Congress On Manipur Violence: देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में पिछले साल से जातीय संघर्ष जारी है. इसको लेकर मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने मंगलवार (31 दिसंबर, 2024) को माफी मांगी तो वहीं कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो देश और दुनिया की यात्रा करते हैं लेकिन वो मणिपुर जाकर वहां के लोगों से माफी क्यों नहीं मांगते?
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि मणिपुर के लोग प्रधानमंत्री की ओर से उनकी उपेक्षा को समझ नहीं पा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने पीएम पर जानबूझकर मणिपुर दौरा करने से बचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मणिपुर जाकर वहां भी यही बात क्यों नहीं कह सकते? उन्होंने जानबूझकर 4 मई, 2023 से राज्य का दौरा करने से परहेज किया है, जबकि वह देश और दुनिया भर में यात्रा कर रहे हैं.”
बीरेन सिंह ने जनता से की पिछली गलतियों को भूलने की अपील
मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने राज्य में हुए जातीय संघर्ष के लिए मंगलवार को माफी मांगी और सभी समुदायों से पिछली गलतियों को भूलने के साथ-साथ शांतिपूर्ण व समृद्ध राज्य में एक साथ रहने की अपील की. प्रदेश में हुए जातीय संघर्ष में 250 से अधिक लोगों की जान चली गई और हजारों लोग बेघर हो गए.