Piyush Goyal Son Dhruv Goyal Video of Thakur College of Commerce and Science Priyanka Chaturvedi Maharashtra Lok Sabha ElectionsANN
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होने के बाद से ही तमाम प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार में जुट गए है. इसी बीच, मुंबई के उत्तर मुम्बई सीट से बीजेपी के उम्मीदवार पीयूष गोयल के बेटे ध्रुव गोयल मुंबई के कांदिवली इलाके में स्थित एक कॉलेज में छात्रों से मुखातिब होने के लिए पहुंचे. ध्रुव गोयल को ठाकुर कॉलेज में फर्स्ट टाइम वोटर के बीच में वोटिंग को लेकर अवेयरनेस फैलाने के लिए बुलाया गया था. वोटिंग के महत्व को लेकर बातचीत करने के लिए बुलाया गया था.
सेमिनार के दौरान हॉल में मौजूद छात्रों का कहना था कि उनसे सेमिनार को अटेंड करने के लिए दवाब बनाया गया. सेमिनार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छात्र ध्रुव गोयल से शिकायत करते हुए नजर आ रहा है. अब इसे लेकर राजनीति शुरू हो गई है.
ध्रुव गोयल के सेमिनार पर सियासत
कांदिवली पूर्व ठाकुर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस में 21 मार्च को शाम को बीजेपी का एक कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में उत्तर मुम्बई लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार पीयूष गोयल के बेटे ध्रुव गोयल को कॉलेज की ओर से आयोजित एक सेमिनार में वक्ता के रूप में बुलाया गया था. सेमिनार अटेंड करने पहुंचे छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने उनसे जबरन उनका परिचय पत्र जमा करवा कर उन पर कार्यक्रम अटेंड करने का दवाब बनाया गया. कुछ छात्रों का आरोप है कि दरवाजे भी बाहर से बंद कर दिए गए.
वीडियो में ध्रुव गोयल क्या कह रहे?
वीडियो में ध्रुव गोयल को यह कहते हुए देखा जा सकता है, ‘आपका पहला वोट एक वोट होगा जो वास्तव में आपका होगा. अपने माता-पिता, अपने भाई-बहनों को आप पर प्रभाव न डालने दें. वह वोट आपका वोट है और आपके दिल से आना चाहिए. कोई भी आपसे यह छीन नहीं रहा है. मैं आज यहां आपको किसी पार्टी एक्स या वाई को वोट देने के लिए कहने नहीं आया हूं. जाहिर तौर पर मेरे अपने पूर्वाग्रह हैं.”
प्रियंका चतुर्वेदी ने लगाया आरोप
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष ने कई सवाल खड़े किए. शिवसेना यूबीटी की नेता और सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने मुंबई के ठाकुर कॉलेज का एक वीडियो साझा किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के बेटे ध्रुव गोयल के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छात्रों को जबरदस्ती की गई है. उनके आईकार्ड भी जब्त किये गए थे, अब इस आरोप पर ठाकुर कॉलेज की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर चतुर्वेदी के आरोपों को निराधार और राजनीति से प्रेरित बताया गया.
प्रेस रिलीज में कॉलेज ने क्या कहा?
प्रेस रिलीज में कॉलेज ने बताया कि फर्स्ट टाइम वोटर्स के लिए ये सेमिनार आयोजित किया गया था और ध्रुव गोयल सभी को संबोधित करनेवाले थे और कार्यक्रम सफल भी रहा. लेकिन शिवसेना की नेता और सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने छात्रों के संवाद को लेकर गलत जानकारी दी और भ्रामक वीडियो वायरल किया. ध्रुव गोयल ने विद्यार्थियों से संवाद साधा और कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा. लेकिन चतुर्वेदी ने छात्रों को और कॉलेज को बदनाम करने का प्रयास किया. ये पूरी तरह से राजनीतिक स्टंट है।
पीयूष गोयल ने क्या दी प्रतिक्रिया?
वायरल वीडियो पर पीयूष गोयल ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शिवसेना (UBT) एक हताश पार्टी है. आरोप झूठे हैं. अधूरा वीडियो है. ध्रुव को एक वक्ता के रूप में बुलाया गया था. वो वहां First Time Voter को प्रोत्साहित करने पहुंचे थे. शिवसेना (UBT) का अस्तित्व आज खत्म हो चुका है. उनके नेताओ के बयान पर चुटकुले बनते हैं, लोग नाराज हैं.
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, उमरेड विधायक ने इस्तीफे के बाद जॉइन की शिवसेना