Piyush Goyal Reaches Prayagraj for mahakumbh 2025 Took holy Dip In Sangam know what is said
![महाकुंभ जारी है और अब तक देश दुनिया से आए 50 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई है.](https://i0.wp.com/feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/15/b485c849e6d9f9366099982f9fc0722c61e62.jpg?w=800&ssl=1)
महाकुंभ जारी है और अब तक देश दुनिया से आए 50 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई है.
![महाकुंभ में स्नान करने के लिए केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी परिवार के साथ प्रयागराज पवित्र स्नान करने के लिए पहुंचे.](https://i0.wp.com/feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/15/92e05dcafb7d8a26e265472a3e39003b0cd5a.jpg?w=800&ssl=1)
महाकुंभ में स्नान करने के लिए केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी परिवार के साथ प्रयागराज पवित्र स्नान करने के लिए पहुंचे.
![पीयूष गोयल ने संगम में पवित्र स्नान किया, जिसके बाद वह परमार्थ निकेतन आश्रम के प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती से मिले. स्वामी चिदानंद सरस्वती से मिलने के बाद उनका आशीर्वाद भी लिया.](https://i0.wp.com/feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/15/032f224fac4384da0bf08376c8eb068848252.jpg?w=800&ssl=1)
पीयूष गोयल ने संगम में पवित्र स्नान किया, जिसके बाद वह परमार्थ निकेतन आश्रम के प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती से मिले. स्वामी चिदानंद सरस्वती से मिलने के बाद उनका आशीर्वाद भी लिया.
![एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पीयूष गोयल ने कहा कि यह बेहद ही अद्भुत दृश्य है एक भारत श्रेष्ठ भारत का एक अनमोल उदाहरण है.](https://i0.wp.com/feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/15/2013ddea3a8339c2062743ef96d4b95326f5f.jpg?w=800&ssl=1)
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पीयूष गोयल ने कहा कि यह बेहद ही अद्भुत दृश्य है एक भारत श्रेष्ठ भारत का एक अनमोल उदाहरण है.
![पीयूष गोयल ने कहा कि दुनिया भर से श्रद्धालु महाकुंभ में आए हैं, जिनकी आस्था देखकर आनंद आता है कि हमारा धर्म सुरक्षित है. सनातन धर्म आगे चलकर देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.](https://i0.wp.com/feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/15/6f145cab3b248c44284a877ceb0039c1c6625.jpg?w=800&ssl=1)
पीयूष गोयल ने कहा कि दुनिया भर से श्रद्धालु महाकुंभ में आए हैं, जिनकी आस्था देखकर आनंद आता है कि हमारा धर्म सुरक्षित है. सनातन धर्म आगे चलकर देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.
![पीयूष गोयल ने कहा कि वह अपने आप को बेहद भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें महाकुंभ में आकर स्नान करने का मौका मिला यह उनके लिए बहुत इमोशनल पाल है.](https://i0.wp.com/feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/15/f3126f11713bfdaed72904055c5b9542446f2.jpg?w=800&ssl=1)
पीयूष गोयल ने कहा कि वह अपने आप को बेहद भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें महाकुंभ में आकर स्नान करने का मौका मिला यह उनके लिए बहुत इमोशनल पाल है.
![स्नान के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ पूजा की.](https://i0.wp.com/feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/15/33869de31faff5e8d003c8f2993e3aaef9a24.jpg?w=800&ssl=1)
स्नान के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ पूजा की.
Published at : 15 Feb 2025 03:41 PM (IST)