Pilibhit accident speeding car collided with a tree 5 people died Many Injured
Pilibhit Accident: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कार सवार सभी लोग बीत रात शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी ये हादसा हो गया. ये हादसा पीलीभीत के थाना न्यूरिया क्षेत्र स्थित टनकपुर हाइवे पर हुआ.
सीएम योगी ने भी इस पीलीभीत में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.
खबर अपडेट हो रही है..