Sports

Phir Hera Pheri Cute Girl Asking Food From Babu Bhaiya Angelina Idnani Is Now 26 Year Beautiful Lady See Her Latest Pics


26 साल की हो गई हैं 'बाबू भैया' से खाना मांग रही ये क्यूट बच्ची, 17 साल बाद 'फिर हेरा फेरी' एक्ट्रेस को पहचानना हुआ मुश्किल

हेरा फेरी वाली ये बच्ची अब दिखती है ऐसी

नई दिल्ली:

अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की फिल्म हेरा फेरी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इस फिल्म का सीक्वल भी आया और वो भी हिट साबित हुआ था. फिल्म में बिपाशा बसु की भतीजी का किरदार एक छोटी बच्ची ने निभाया था. ये बच्ची अब बहुत बड़ी हो गई है. जिसे देखकर पहचान पाना बहुत मुश्किल है. इस बच्ची का नाम एंजेलिना इदनानी है. एंजेलिना अब बिल्कुल बदल गई हैं. वो दुबई में रहती हैं और उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में एंजलिना को पहचान पाना मुश्किल है.

एंजेलिना इदनानी हेरा फेरी में बहुत ही मासूम सी लगी थीं. उनकी मासूमियत देखने के बाद ही उन्हें कई फिल्में ऑफर भी हुई थीं. इस वजह से ही हेरा फेरी के बाद एंजलिना को ता रा रम पम मिल गई थी.

Latest and Breaking News on NDTV

यह भी पढ़ें

एंजेलिना इदनानी ने हेरा फेरी के साथ ता रा रम पम में भी काम किया है. उन्होंने सैफ अली खान की बेटी का किरदार निभाया था. फिल्मों में काम कर चुकी एंजलिना ने अब इंडस्ट्री से दूरी बना ली है. वो दुबई में शिफ्ट हो गई हैं और अपनी पढ़ाई पर ध्यान देती हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

फोटोज हुईं वायरल

एंजलिना सोशल मीडिया से दूर ही रहती हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है. जिसकी वजह से लोग उनकी फोटोज नहीं देख सकते हैं. मगर फैंस उनकी फोटोज ढूंढ लेते हैं और उनके फैन पेज पर शेयर करते रहते हैं. एंजलिना के फैन पेज भी हैं जिसपर उनकी फोटोज वायरल होती रहती हैं. एंजलिना अब 27 साल की हो गई हैं और उन्हें पहचान पाना मुश्किल है.

Latest and Breaking News on NDTV

एक्टिंग की दुनिया से हैं दूर

Latest and Breaking News on NDTV

एंजलिना अब दुबई में रहती हैं. जिसकी वजह से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाई हुई है. मगर फैशन सेंस में वो आज की एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं. एंजलिना ने फैशन मार्केटिंग में डिप्लोमा किया है. उनका फैशन स्टाइल काफी हटकर है जिसकी वजह से वो छाई रहती हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *