Permission Of Parents Mandatory For Live In Relationships Love Marriages, Khap Panchayats Raised Issue
Haryana News: देशभर में लिव-इन में रहने वाले युवक-युवतियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. इसके साथ ही लव मैरिज की ओर युवक-युवतियों का काफी क्रेज देखा जा रहा है. लेकिन इसको लेकर सामाजिक संगठनों से लेकर समाजशास्त्री और खाप पंचायतें कई बार चिंता जता चुके हैं. हरियाणा के जींद जिले के हैबतपुर गांव के ग्राम सचिवालय में माजरा खाप की पंचायत के दौरान लिव इन’ संबंधों और प्रेम विवाह के लिए माता-पिता की गवाही जरूरी बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया.
10 सितंबर को जलालपुर कलां में होगी महापंचायत
आपको बता दें कि हरियाणा की पंचायतों ने ‘लिव इन’ संबंधों और प्रेम विवाह के लिए माता-पिता की गवाही जरूरी बनाए जाने की वकालत की और इस मुद्दे पर 10 सितंबर को जींद में एक महापंचायत का आयोजन करने का निर्णय लिया है. जींद जिले के हैबतपुर गांव में माजरा खाप पंचायत के प्रवक्ताओं ने बताया कि पंचायत के दौरान फैसला किया गया कि 10 सितंबर को नौगामा खाप के अंतर्गत आने वाले गांव जलालपुर कलां के सरकारी स्कूल में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिले भर की सभी ग्राम पंचायतों का आमंत्रित किया जाएगा और जिला स्तरीय खाप मंच बनाया जाएगा जो पूरी तरह से गैर-राजनीतिक होगा.
महापंचायत में इन मुद्दों पर भी होगी बात
10 सितंबर को होने वाली महापंचायत में नशीली दवाओं के खतरे के अलावा दहेज, 13वीं पर मृत्यु भोज के अलावा अन्य कई एजेंडों पर भी बात होगी.
‘लव मैरिज के लिए लेनी होगी पैरेंट्स की मंजूरी’
जलालपुर कलां गांव में होने वाली महापंचायत में लव मैरिज से पहले और लिव-इन में रहने के लिए माता-पिता की अनुमति को अनिवार्य किया जाए या नहीं? इस मुद्दे पर गहन विचार- विमर्श किया जाएगा. 10 सितंबर को सभी खाप पंचायतें एक ही झंडे के नीचे आएंगी और आवाज को बुलंद करने का काम करेंगी.
यह भी पढ़ें: G20 Summit 2023: हरियाणा के भारी वाहनों की दिल्ली में एंट्री रहेगी बंद, 7 से 10 सितंबर तक लगाई गई पाबंदी