News

People want me to become the Chief Minister says Eknath Shinde what will Devendra Fadnavis do | देवेंद्र फडणवीस का नाम फाइनल होने की खबर के बीच बोले एकनाथ शिंदे


Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में महायुती ने जीत हासिल की थी. लेकिन इसके बाद अब मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान मची हुई है.  शिवसेना नेता और कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे अपने पद को नहीं छोड़ना चाहते हैं. 

उन्होंने कहा कि राज्य की जनता उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है. इससे पहले उन्होंने कहा था कि अगर अगर गठबंधन ने अजित पवार की एनसीपी नहीं होती तो उनकी 90 से 100 सीटों पर चुनाव लड़ती और उनकी सीटें और ज्यादा होती. 

‘मुझे बनाना चाहिए मुख्यमंत्री’

शिवसेना नेता और कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने इंडियन एक्सप्रेस से बात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं जनता का मुख्यमंत्री हूं. मैं हमेशा ही ये कहता आया हूं कि मैं एक मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ एक आम आदमी भी हूं. मैं लोगों की समस्या को जानता हूं और उनके दर्द को समझता भी हूं. मैंने उनकी समस्याओं को दूर करने की कोशिश की है. मैं आम लोगों के लिए काम करता हूं. इसी वजह से लोग मानते हैं कि मुझे ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए.”

‘गठबंधन में हैं तालमेल’

महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रवीण दरेकर ने रविवार को एक बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा, “महायुति में कुछ भी घमासान नहीं है. इसमें अच्छी तरह से समन्वय और तालमेल है. अब, 5 दिसंबर को महायुति की सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा. तीनों पार्टी के नेता शपथ लेंगे.” 

एकनाथ शिंदे पर कही थी ये बात

एकनाथ शिंदे से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, “जब वह थक जाते हैं तो आराम करने गांव चले जाते हैं. लेकिन, अभी सभी लोग इसका राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं.” उन्होंने कहा, “तीनों पार्टियां भाजपा, शिवसेना और एनसीपी एक साथ मिलकर चलेंगी. अगर एक साथ नहीं चली तो लोगों को अच्छा संदेश नहीं जाएगा, यह कल्पना तीनों पार्टियों के नेताओं को है.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *