Pawan Khera Congress leader targets pm Modi and BJP before Himachal PradeshLoksabha Elections 2024 ANN
हिमाचल प्रदेश में सभी चार लोकसभा सीट के साथ छह विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं. अब चुनाव प्रचार के लिए भी चंद दिनों का वक्त रह गया है. ऐसे में नेता जमकर अपने विरोधी सियासी दलों पर निशाना साध रहे हैं.
शिमला पहुंचे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार से परेशान हो चुकी है और अब बदलाव का मन बना चुकी है. उन्होंने कहा कि वह 19 राज्यों में प्रचार करके आए हैं और हर राज्य में बदलाव का मूड नजर आ रहा है. उन्होंने दावा किया कि 4 जून को देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.
बेरोजगारी पर बात नहीं करते प्रधानमंत्री- खेड़ा
AICC मीडिया और पब्लिकेशन विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ”देश में युवाओं के साथ दस सालों में छल किया गया है. CMIE की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में बेरोजगारी की दर 45.4 फीसदी हो गई. एक घंटे में 2 नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं, जो चिंता की बात है. लेकिन, पीएम मोदी न तो बेरोजगारी पर बात करते और और न ही महंगाई पर कुछ कहते हैं.”
आपदा में प्रधानमंत्री ने नहीं की हिमाचल की मदद- पवन खेड़ा
पवन खेड़ा ने कहा, ”हिमाचल प्रदेश में आपदा से 9 हजार 900 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, लेकिन जब मुआवजे की मांग की गई तो एक रुपये भी नहीं दिया. पीएम मोदी अक्सर हिमाचल को अपना दूसरा घर कहते हैं, लेकिन अपने दूसरे घर के लिए एक कौड़ी भी नहीं दी.”
पवन खेड़ा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आपदा के दौरान केंद्र से सहायता न मिलने के बावजूद भी कांग्रेस सरकार ने जिस कर्मठता के साथ काम किया, उसकी पूरे विश्व में तारीफ हुई. यूरोप के कई देशों के साथ अमेरिका से लोगों के फोन आए. वर्ल्ड बैंक और नीति आयोग ने भी कांग्रेस सरकार के काम की प्रशंसा की. खेड़ा ने बीजेपी पर संवैधानिक संकट गिराने की कोशिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पूरे देश में डर की चिंता बढ़ गई है. यदि बीजेपी सत्ता में आएगी, तो आपके अधिकार खत्म कर दिए जाएंगे. यह बात बीजेपी के नेता खुद ही सार्वजनिक मंचों पर कह चुके हैं.
इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल में 1 जून को होना है मतदान, जानें- अब तक पोस्टल बैलट से कितनी हुई वोटिंग?