News

Pawan Kalyan Got Angry when media ask about Allu Arjun says think beyond cinema Pushpa 2 Stampede case  | अल्लू अर्जुन पर पूछा सवाल तो भड़क गए पवन कल्याण, बोले


Pawan Kalyan News: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने कडप्पा में राजीव गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आरआईएमएस) का दौरा किया और मंडल परिषद विकास अधिकारी पर हाल ही में हुए हमले के बारे में बात की. मीडिया और फैंस की ओर से अल्लू अर्जुन पर चल रहे कानूनी मामलों पर उनसे पूछा गया तो वह नाराज हो गए और कहा कि वह यहां पर लोगों की मौत को लेकर बात कर रहे हैं और उनसे सिनेमा के बारे में पूछा जा रहा है. 

टीवी 5 की रिपोर्ट के मुताबिक, जब प्रशंसकों और मीडिया ने सिनेमा और उनके भतीजे अल्लू अर्जुन को लेकर चल रहे कानूनी परेशानियों को लेकर उनसे पूछा तो वह नाराज हो गए और कहा कि ये रेलेवेंट नहीं है. वह बोले, “मैं यहां लोगों के मरने की बात कर रहा हूं और आप सिनेमा के बारे में पूछ रहे हैं. थोड़ी संवेदना रखिए.”

‘राज्य में हो रहे अत्याचार को लेकर बात करें’

वह राजीव गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान से जा रहे थे, लेकिन लगातार अल्लू अर्जुन को लेकर पूछे जा रहे सवालों का जवाब देने के लिए वह वापस आए और कहा, “अपनी बहस को सिनेमा से आगे ले जाओ, मैं स्पष्ट बात करता हूं. आइये हमारे राज्य में हो रहे अत्याचारों के बारे में बात करें. सिनेमा बहुत छोटी चीज है. 

फैंस पर क्यों गुस्सा हुए पवन कल्याण?

पवन कल्याण प्रेस से बात कर रहे थे, उसी दौरान उनके फैंस मौके पर जमा हो गए और जोर जोर से ‘ओजी’ का नारा लगाने लगे. उसी समय पवन कल्याण ने उनकी ओर गुस्से से देखा और ना करके उंगली हिलाई. पवन कल्याण ने कहा “तुम लोगों को क्या हो गया है? क्या तुम्हें नहीं पता कि कहाँ क्या नारा देना है? हट जाओ.”

पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में महिला की हुई थी मौत

13 दिसंबर को पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति में एक महिला की मौत के बाद अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था. हाथापाई में एक छोटे लड़के को भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल, अल्लू अर्जुन अंतरिम जमानत पर बाहर है, जिसे हाईकोर्ट ने मंजूर कर लिया है.

यह भी पढ़ें- J&K Weather Update: नए साल तक कश्मीर में होगी बंपर बर्फबारी, ठंड से जमी झीलें, पारा माइनस में लुड़का; जानें मौसम का ताजा अपडेट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *