News

Pawan Kalyan given warning to Andhra Pradesh Home minister On Crime Against Women Wants Yogi Model ann | आंध्र प्रदेश में भी लागू होगा योगी मॉडल? डिप्टी CM पवन कल्याण की मांग


Pawan Kalyan Attack On Anitha: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और जनसेना प्रमुख पवन कल्याण ने अपनी सरकार पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी से आने वाली गृह मंत्री अनीता की कड़ी आलोचना की और राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर सवाल उठाया.

उन्होंने कहा, “अनीता गारू, आप गृह मंत्री हैं. मैं सिर्फ पंचायत राज और वन एवं पर्यावरण मंत्री हूं. आपको गृह मंत्री के तौर पर जिम्मेदारी लेनी चाहिए. अगर मैं गृह मंत्री के तौर पर कार्यभार संभालता हूं, तो चीजें अलग होंगी. अगर चीजें नहीं बदलती हैं, तो मैं भविष्य में गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी ले सकता हूं.” इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए आंध्र प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश जैसी कार्रवाई का सुझाव दिया.

‘अगर मैं गृह मंत्री बना तो…’

पवन कल्याण ने काकीनाडा में अपने निर्वाचन क्षेत्र पीठापुरम के एक स्कूल में विज्ञान मेले का उद्घाटन करने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, “आंध्र प्रदेश में बलात्कारियों और अपराधियों का हौसला बढ़ गया है, क्योंकि पिछली सरकार ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.”

कल्याण ने कहा, “मैं गृह मंत्री अनिता से भी कह रहा हूं कि उन्हें और अधिक सक्रिय होना चाहिए. ऐसी स्थिति नहीं आनी चाहिए कि मुझे गृह मंत्री का पदभार संभालना पड़े. अगर मैं गृह मंत्री का पदभार संभालता हूं तो हालात काफी बदल जाएंगे. हमारे पास एक नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) भी है, मैं उनसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं.”

पवन कल्याण ने की योगी मॉडल की वकालत

उपमुख्यमंत्री ने कहा, “क्या हर परिवार की सुरक्षा उनका अधिकार नहीं है? पुलिस क्या कर रही है, उन्हें किसका डर है? क्या हमने आपको नहीं बताया कि हमारी एनडीए सरकार के तहत, कानून और व्यवस्था पिछली सरकार की तरह नहीं होनी चाहिए? जो किया जाना चाहिए, वह यह है कि इस तरह के अपराधियों के साथ वैसा ही व्यवहार किया जाना चाहिए जैसा उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार करती है, तभी वे अपना तरीका बदलेंगे.”

ये भी पढ़ें: वक्फ संशोधन को लेकर NDA में फूट! TDP नेता बोले-मुसलमानों को नुकसान हो ऐसा विधेयक लागू नहीं होने देंगे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *