News

Pawan Bansal slams Mani Shankar Aiyar Rajiv Gandhi failed at Cambridge university twice become pm


Mani Shankar Aiyar Remark: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर एक बार फिर विवादों में हैं. इस बार उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर बयान देते हुए उनकी शैक्षणिक योग्यता पर निशाना साधा है. अय्यर ने कहा कि दो बार फेल होने के बावजूद उन्हें पीएम बनाया गया, यह आश्चर्य सा लगता है. अय्यर के बयान पर कांग्रेस नेताओं ने आपत्ति जताई है. एक कांग्रेसी नेता ने तो यह तक कह दिया कि उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है और उन्हें इलाज की जरूरत है.

पवन बंसल ने मणिशंकर के बयान को बेतुका बताया

मणिशंकर अय्यर की ओर से पूर्व पीएम को लेकर दिए बयान को पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने बेतुका बताया. उन्होंने कहा, “मैंने उनकी स्टेटमेंट नहीं देखी है. अगर उन्होंने यह बयान दिया है तो यह गलत है. राजीव गांधी देश के महान नेता थे. बहुत कम समय में नाम कमाया.” 

पवन बंसल ने कहा, “राजीव गांधी जब विदेश जाते थे तो उनकी कदर होती थी. अय्यर राजीव गांधी के साथ रहे, उनके साथ काम किया. कभी खुद को राजीव गांधी का करीबी कहने पर नाज करते थे. उनसे यह उम्मीद नहीं थी क‍ि वह इस तरह की बात करेंगे. दुनिया जानती है कि राजीव गांधी ने देश के लिए क्या-क्या पहल की और कैसे वह सब में सफल हुए.”

‘राजीव गांधी के कार्यकाल में नया युग शुरू हुआ’

पवन बंसल ने कहा, “राजीव गांधी के कार्यकाल में सूचना तकनीक का एक नया युग शुरू किया. उन्होंने देशहित में काम किया. उनके बारे में कोई बयान देना, मैं समझता हूं कि बेतुका है.” पंजाब में नशे के खिलाफ अभियान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने कहा, “यह सराहनीय कदम है. नशे के खिलाफ कहीं से भी कार्रवाई हो समर्थन करना चाहिए. सरकार द्वारा जो लड़ाई छेड़ी गई है, इसे आधे पर नहीं छोड़ना चाहिए. नशा मुक्ति केंद्रों की सर्वे की जरूरत है कि कहां पर क्या कमी है.”

ये भी पढ़ें: ‘तुम्हारी बर्बरता भूले नहीं पर…’, अपने बच्चों, साली और सास के हत्यारे के मृत्युदंड को SC ने उम्रकैद में बदला

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *