Pauri Garhwal News Police Arrested swargashram Sadhu Attackers Court sent Jail ann
Pauri Garhwal News: पौड़ी गढ़वाल के स्वर्गाश्रम क्षेत्र में एक साधु पर हुए जानलेवा हमले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अपने सूचना तंत्र की मदद से आरोपी की पहचान कर उसे ऋषिकेश के आस्था पथ से पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी कोर्ट में पेश किया, जहां से अदालत ने उसे जेल भेज दिया.
दरअसल, 10 मार्च की रात एक साधु स्वर्गाश्रम में गद्दी के पास एक दुकान के आगे सो रहा था. तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अगले दिन साधु ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू हुई.
ऋषिकेश के आस्था पथ से आरोपी गिरफ्तार
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की. आसपास के कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और संदिग्ध की पहचान के लिए विभिन्न स्थानों पर उसकी तस्वीरें दिखाई गईं. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को ऋषिकेश में आस्था पथ से गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने ली राहत की सांस
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है और अक्सर उसी इलाके से गुजरता था. साधु द्वारा बार-बार उसे टोकने के कारण वह नाराज था. इसी गुस्से में आकर उसने रात के समय साधु पर हमला कर दिया. घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया. स्थानीय संत समाज और श्रद्धालुओं ने हमलावर की जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी.
पुलिस की तत्परता से आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया गया, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली. पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
ये भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में कथा करने आएंगे धीरेंद्र शास्त्री, 5 दिन के लिए डालेंगे डेरा