Fashion

Patna Protest: प्रशांत किशोर पर मामला दर्ज, BPSC अभ्यर्थियों को उकसाने और सड़क पर हंगामा कराने का आरोप


Prashant Kishor News: बिहार लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थियों के हंगामे और प्रदर्शन के बाद प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) पर पटना में मामला दर्ज हुआ है. प्रशांत किशोर के पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती पर भी मामला दर्ज किया गया है. प्रशांत किशोर पर अभ्यर्थियों को उकसाने ने सड़क पर लाने और हंगामा करने को लेकर कई गंभीर धारा लगाई गई. प्रशांत किशोर सहित 19 से अधिक नामजद लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. वहीं 600 से अधिक अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. दरअसल गांधी मैदान में प्रशासन ने प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी थी.

⁠प्रशांत किशोर समेत 21 लोगों पर नामजद मामला दर्ज

जिन लोगों पर एफआईआर हुआ है, उनमें  ⁠प्रशांत किशोर के और मनोज भारती (अध्यक्ष जन सुराज पार्टी) के अलावा, कोचिंग संचालक रह्मांशु मिश्रा, निखिल मणि तिवारी,  ⁠सुभाष कुमार ठाकुर, शुभम स्नेहिल, ⁠आनंद मिश्रा, आर के मिश्रा, ⁠विष्णु कुमार, सुनामी कोचिंग के सुजीत कुमार सहित कुल 21 नामजद शामल हैं. इसके अलावा 600–700 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. 

बता दें कि आज रविवार को पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों ने धरना प्रदर्शन किया था. पुलिस ने अभ्यर्थियों को प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी थी. सुबह से ही पूरा गांधी मैदान पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था. शाम होते-होते स्थिति बिगड़ गई. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सभी अभ्यर्थी प्रशांत किशोर की अगुवाई में सीएम हाउस जाने लगे और पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इसके बाद अभ्यर्थियों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और आगे बढ़ने की कोशिश की. छात्रों ने आम गाड़ियों को रोकना शुरू कर दिया और रास्ता जाम कर दिया. इसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज के बाद आक्रोशित छात्रों का हंगामा और बढ़ गया.

प्रशांत किशोर ने छात्रों को भड़काने का आरोप

हालांकि इसके बाद प्रशांत किशोर ने छात्रों से अपील की थी कि वो हंगामा ना करें बातचीत होगी. सरकार के प्रशासनिक अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि सरकार अभ्यर्थियों की मांगों पर चर्चा के लिए तैयार है. छात्रों की पांच सदस्यीय कमेटी अभी मुख्य सचिव से बात करेगी ताकि उनकी समस्याओं और मांगों पर कुछ निर्णय लिया जा सके. इसके बाद ही छात्र आगे फैसला लेंगे. इन पूरे प्रदर्शन की अगुवाई प्रशांत किशोर ही कर रहे थे. उन्होंने सरकार को चेतावनी भी थी. यही वजह है कि पूरे मामले के लिए प्रशात किशोर को आरोपी बनाया गया है. 

ये भी पढ़ेंः ‘सरकार BPSC अभ्यर्थियों से बातचीत के लिए तैयार’, बोले प्रशांत किशोर- अगर नहीं हुआ समाधान तो…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *