Patna News student committed suicide in girls hostel of NIT campus in Bihta
Patna News: राजधानी पटना से सटे बिहटा के सिकंदरपुर स्थित निर्माणाधीन एनआईटी कैंपस में बने गर्ल्स हॉस्टल में एक छात्रा ने शुक्रवार को खुदकुशी कर ली. मृतक छात्रा की पहचान आंध्र प्रदेश के अनंथापुर निवासी पल्लवी रेड्डी के रूप में हुई है जो सेकंड ईयर की छात्रा थी. इधर आत्महत्या की घटना की जानकारी कैंपस में रह रहे अन्य छात्राओं को मिली है तो हंगामा बढ़ गया. वहीं, हंगामा की सूचना मिलने के बाद स्थानीय बिहटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस छात्रों को शांत कराने में जुट गई.
जांच के लिए मौके पर पहुंची पुलिस
पुलिस पहले छात्रा को ईएसआईसी अस्पताल में लाई जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, मौत के बाद बिहटा एनआईटी और पटना एनआईटी कैंपस में जमकर हंगामा शुरू हो गया. छात्रों ने कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन के खिलाफ प्रदर्शन किया. छात्रों में रोष व्याप्त है. बिहटा एनआईटी कैंपस में प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि बिहटा एनआईटी कैंपस अभी तक पूरी तरह से बना भी नहीं है और हम सभी लोग यहां पर रह रहे है. पढ़ाई में भी काफी दिक्कत आ रही है.
छात्रों ने बताई परेशानी
आगे प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि यहां तक कि गर्ल्स हॉस्टल में भी मजदूर काम कर रहे हैं जिसके कारण लड़कियों को भी काफी परेशानी हो रही है, लेकिन आत्महत्या क्यों की है? यह अभी तक जानकारी किसी को नहीं है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने छात्रा के परिजनों को इस घटना की जानकारी दी. पुलिस इस मामले की हर बिंदु पर जांच कर रही है.
ये भी पढे़ं: Bihar News: अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गए बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर, क्या है मामला? जानिए