Fashion

Patna News Order to Remove Encroachment from Digha Ghat to Kangan Ghat Marine Drive


Bihar News: पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी अवकाश कुमार और नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने मंगलवार (04 फरवरी) को समीक्षा बैठक की. बैठक में यातायात प्रबंधन, अतिक्रमण-उन्मूलन अभियान, नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता, शहर का सौंदर्यीकरण एवं अन्य विषयों को लेकर समीक्षा की गई. 

डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने पदाधिकारियों से कहा कि पटना का बड़े पैमाने पर विकास हो रहा है. बड़ी संख्या में पथ, सेतु, फ्लाईओवर बनाए गए हैं. मेट्रो का कार्य तीव्र गति से चल रहा है. सरकार की विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन ने आम जनता की जीवनशैली में सकारात्मक परिवर्तन लाया है.

यह भी कहा कि पटना जंक्शन क्षेत्र जन-सुविधाओं का महत्वपूर्ण केंद्र है. पटना जंक्शन के नजदीक पटना स्मार्ट सिटी मिशन परियोजना अंतर्गत मल्टी मॉडल हब का निर्माण कार्य चल रहा है. यात्रियों की सुविधा के लिए यहां 2 मल्टी-लेवल पार्किंग की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी. बुद्धा स्मृति पार्क एवं पटना रेलवे जंक्शन के निकट निर्मित मल्टीलेवल पार्किंग के बेहतर उपयोग और आसपास जाम की समस्या के निजात के लिए पूर्व में निरीक्षण किया गया था. ये दोनों पार्किंग ट्रैवलेटर एवं अन्य संसाधनों से जुड़ी हुई रहेंगी.

‘दीघा से कंगन घाट तक अतिक्रमण हटाने के निर्देश’

पटना डीएम ने अधिकारियों को दीघा से कंगन घाट तक अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गंगा नदी के किनारे असर्वेक्षित भूमि पर किसी व्यक्ति विशेष का दावा मान्य नहीं होगा. इन क्षेत्रों में किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी संरचना का निर्माण नहीं किया जा सकता है. उन्होंने प्रभावी ढंग से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि वन विभाग की ओर से फेंसिंग का कार्य किया जाएगा. पौधरोपण सहित विभिन्न विभागों की ओर से सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा.

अवैध वेंडिंग को सख्ती से हटाने के निर्देश

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मरीन ड्राइव (गंगा पथ) पर अनधिकृत वेंडिंग को सख्ती से रोकें. अवैध वेंडिंग करने वालों के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा इस पथ पर रिवर फ्रंट विकास कार्य प्रक्रियाधीन है. मरीन ड्राइव (गंगा पथ) पर दीघा से एलसीटी घाट तक पार्किंग, ग्रीन बेल्ट, वाकिंग पाथवे एवं वेंडिंग जोन का विकास किया जाएगा.

‘100 मीटर के दायरे में रहेगा नो-वेंडिंग जोन’

आगे कहा, योजना के अनुसार दीघा रोटरी (अटल पथ-जेपी गंगा पथ का मीटिंग पॉइंट) के चारों तरफ 100 मीटर के दायरे में नो-वेंडिंग जोन रहेगा. उपर्युक्त 100 मीटर के बाद से मरीन ड्राइव (गंगा पथ) के उत्तरी छोर पर कुर्जी घाट तक लगभग 1.2 किलोमीटर की दूरी में वेंडिंग जोन का निर्माण प्रक्रियाधीन है. वेंडिंग जोन के दोनों तरफ पार्किंग की भी व्यवस्था रहेगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि इस वेंडिंग जोन की पार्किंग से एलसीटी घाट तक ग्रीन बेल्ट और पाथवे का निर्माण किया जाएगा. यह भी नो-वेंडिंग जोन रहेगा. इस क्षेत्र में सैर करने वाले लोगों के लिए उत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी. प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय से दीघा तक जेपी गंगा पथ का दक्षिणी छोर पूर्णत नो-वेंडिंग जोन है. इसे ग्रीन बेल्ट के रूप विकसित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: राजगीर में होगा विश्व कप महिला कबड्डी टूर्नामेंट, 15 देशों की खिलाड़ी लेंगी हिस्सा, देखें डिटेल्स



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *