Patna Modi Chaiwala Shopkeepr Called Customers With Voice Of Prime Minister At Marine Drive ANN
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को लेकर शुरू से ही इसकी काफी चर्चा हुई कि वह पहले चाय बेचते थे. इसको लेकर खूब राजनीति भी होती रही है. इन सबके बीच कुछ लोग पीएम मोदी से प्रभावित होकर अपना रोजगार भी कर रहे हैं. जीआर अमित नाम के युवक ने पटना के मरीन ड्राइव पर पीएम मोदी के नाम पर चाय दुकान खोली है. दुकान का नाम है ‘मोदी चाय वाला’. खास बात है कि अमित खुद सिंगर है और साथ ही मिमिक्री भी करता है. दुकान पर पीएम मोदी की आवाज निकालकर ग्राहकों को बुलाता है.
दुकान के आगे बड़ा पोस्टर लगा है. इसमें प्रधानमंत्री मोदी की फोटो लगी है. साथ ही लालू प्रसाद यादव की भी तस्वीर है. इसके अलावा कई कलाकारों की तस्वीर चाय की दुकान के बैनर पर लगाई गई है. अमित सिर्फ पीएम मोदी ही नहीं बल्कि लालू प्रसाद यादव, अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे कई नामचीन कलाकारों की भी आवाज निकालता है. इसके माध्यम से वह लोगों को चाय पीने के लिए बुलाता है. दुकान पर गाने के साथ लोग चाय की चुस्की लेते हैं. महफिल सजती है.
परिवार गरीब… घर चलाने के लिए खोली दुकान
चाय दुकान खोलने वाले अमित ने बताया कि वह बहुत गरीब परिवार से है. उसकी पांच बहनें हैं. पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसी पर है. इस कारण वह चाय बेच रहा है. उसने बताया कि वह सिंगर भी है. कई गाने उसने खुद लिखे हैं और गाया भी है लेकिन सही जगह नहीं मिल पाई तो मजबूरी में चाय की दुकान खोली.
अमित ने कहा कि पीएम मोदी को लोग चाय बेचने वाले के नाम से जानते हैं, मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आदर्श माना और उनके नाम से चाय दुकान खोली. भगवान की कृपा रही तो मैं अच्छा सिंगर भी बन जाऊंगा. अमित ने कहा कि उसे नेता नहीं बनना है, उसे अच्छा सिंगर बनना है.
यह भी पढ़ें- Darbhanga News: दरभंगा में ‘गायब’ हो गया था तालाब… अब DM ने ले लिया बड़ा एक्शन, मचा हड़कंप