Fashion

Patna dm orderd schools closed till 23 January till class eight KK Pathak had said dont close them


Patna News: बिहार के राजधानी पटना में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड का आलम यह है कि घर से निकलना मुश्किल सा हो गया है. इन सब के बीच बढ़ती ठंडक को देखते हुए पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के स्कूल को 23 जनवरी तक बंद कर दिया है. वहीं आदेश में कहा गया है कि नवीं से 12वीं तक के स्कूल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम की तहत चलेंगे. हालांकि इससे पहले शिक्षा विभाग की तरफ से ये कहा गया था कि कोई भी जिला अधिकारी छुट्टी के आदेश से पहले शिक्षा मंत्रालय को जरूर बताए.

दरअसल, बिहार के शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव के के पाठक ने शनिवार (20 जनवरी) को सभी प्रमंडलीय आयुक्त को लिखे पत्र में बात-बात पर स्कूल बंद करने की परंपरा को खत्म करने की बात कही थी. के के पाठक ने कहा था कि जहां भी ठंड को लेकर स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है, उसे तत्काल वापस लिया जाए.

डीएम ने दिए ये आदेश
वहीं अब पटना जिला के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी किया है, ”जिला के सभी निजी / सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं कोचिंग सेन्टर सहित) में वर्ग-8 तक शैक्षणिक गतिविधियों पर लगाये गये प्रतिबंध को दिनांक 23.01.2024 तक विस्तारित करता हूं. वर्ग-9 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्व के आदेश के अनुरूप पूर्वाह्न 09.00 से पूर्व एवं अपराह्न 03.30 बजे के पश्चात् प्रतिबंधित रहेंगी. मिशन दक्ष तथा बोर्ड परीक्षा हेतु पर्याप्त सावधानी के साथ विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा. उपर्युक्त आदेश दिनांक 23.01.2024 तक प्रभावी रहेगा”.

शिक्षा सचिव के आदेश के बाद भी बंद हुआ स्कूल
मालूम हो कि आज ही बिहार के शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव केके पाठक ने राज्य के सभी डीएम को स्कूल नहीं बंद करने का आदेश जारी कर दिया था. इसके बावजूद भी पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने पटना के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक 23 जनवरी तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें: Chirag Paswan: चिराग पासवान को मिला इस कद्दावर नेता का साथ, मुजफ्फरपुर में दिलाई पार्टी की सदस्यता, जुटी भारी भीड़





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *