Patna City Police reels on Bhojpuri songs at Marine Drive go viral ann
Viral Video: सोशल मीडिया पर रील्स बनाना आज कल सभी को पसंद है. इससे पुलिस विभाग भी अछूता है. कुछ ऐसा ही मामला पटना सिटी से आया है जहां के कई पुलिस कर्मियों का रील्स वर्दी में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पटना सिटी के मेहंदीगंज थाना के चालक दिख रहा है. इस वीडियो में थाना की गाड़ी के चालक सियाराम के साथ साथ खुद थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, एसआई दारोगा प्रजापति, एसआई उत्तम कुमार भी दिख रहे हैं. मरीन ड्राइव पर भोजपुरी गानों पर रील्स बनाया गया है. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद अब इस मामले में पटना सिटी के डीएसपी 2 डॉ. गौरव कुमार ने संज्ञान लिया है.
पटना सिटी के डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने क्या कहा?
वायरल वीडियो में वीडियो में दिख रहा है कि पटना के मरीन ड्राइव पर चलती गाड़ी में भोजपुरी गानों पर झूमते हुए रील्स बनाया गया है. एक तरफ मेहंदीगंज थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिनों में कई घटनाएं होती हैं और इन घटनाओं में पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिली है. इस बीच थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मी भोजपुरी गानों पर रील्स बनाने में मशगूल हैं. वहीं, पटना सिटी के डीएसपी 2 डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी पुलिसकर्मियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढे़ं: Teachers Day: मधुबनी की टीचर डॉ. मीनाक्षी कुमारी को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, राष्ट्रपति करेंगी पुरस्कृत