Patna Becomes The Second Most Polluted City Of India, Know About Number One – पटना भारत का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर, जानिए पहले नंबर पर है कौन
पटना:
बिहार (Bihar) की राजधानी पटना में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 316 दर्ज किया गया, जिससे यह भारत के सबसे दूषित शहरों (Most Polluted Cities) में दूसरे स्थान पर पहुंच गया. एक्यूआई 316 ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. राज्य के अन्य चार शहरों में ‘खराब’ एक्यूआई दर्ज किया गया जिसमें सीवान (282), मुजफ्फरपुर (233), हाजीपुर (232) और बेतिया (221) शामिल हैं.