Patiala Man Arrested For Disrespecting Guru Granth Sahib Sat On Palki Sahib
Punjab News: पंजाब में राजपुरा के नरडू गांव स्थित एक गुरुद्वारे में सिखों के पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान करने के आरोप में 38 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जोरावर सिंह उर्फ बिल्लू गुरुद्वारे में प्रवेश करने के बाद गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी पर कथित रूप से बैठ गया. इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. दिन-दिहाड़े हुई इस घटना के तुरंत बाद गुरुद्वारे में मौजूद संगत के बीच हंगामा मच गया.
मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है आरोपी
ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ है. उसे श्रद्धालुओं ने पकड़ लिया और स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. थाना प्रभारी सुखविंदर सिंह ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और हम मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए (किसी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर दुर्भावनापूर्ण कार्य करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
रोजाना गुरुद्वारे आता था आरोपी जोरावर सिंह
गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी जोगा सिंह का कहना है कि आरोपी का नाम जोरावर सिंह है और वो इसी गांव का रहने वाला है. वो रोजाना गुरुद्वारे आता था, लेकिन शुक्रवार सुबह सवा आठ बजे के करीब उसने गुरुद्वारे में मत्था टेका, परिक्रमा लगाई और फिर उसके बाद पालकी साहिब के ऊपर जाकर बैठ गया. आरोपी जोरावर सिंह के पिता बलबीर सिंह का कहना है कि उसका बेटा मानसिक रूप से बीमार है.
उसका पटियाला के राजिंदरा अस्पताल से इलाज भी चल रहा है. वहीं मामले को लेकर घनौर के डीएसपी रघवीर सिंह का कहना है कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 295ए के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी से सारे सबूत भी ले लिए गए है. आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाएगी.